जन अधिकार पार्टी से डबरा विधानसभा (एससी)सीट से डा भारत वारसी होंगे प्रत्याशी ।
 एम एस बिशौटिया पत्रकार 9425734503
भोपाल। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा जी ने मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री श्रीलाल बघेल एडवोकेट डबरा की अनुशंसा पर एवं भितरवार विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी प्रो विजय कुशवाहा के माध्यम से डबरा विधानसभा अनुसूचित जाति सीट पर तेज तर्रार मिलनसार डा भारतवारसी को प्रत्याशी बनाया गया है डाक्टर भारत वारसी के प्रत्याशी बनाए जाने पर कांग्रेस भाजपा के प्रत्याशीयों के हाथ पैर फूलना शुरू हो गये क्योंकि जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल कुशवाहा जी का कुशबाह समाज में समाजिक दृष्टि से बहुत प्रभावी है और बघेल समाज में समाजिक दृष्टि से मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्रीश्रीलाल बघेल एडवोकेट का अच्छा खासी पकड़ है इसी प्रकार अन्य समाजों में भी पकड़ होने से भाजपा कांग्रेस बसपा प्रत्याशी की सांस फूल रही है डबरा विधानसभा क्षेत्र की जनता ने भी मान बना लिया दोनों दलों के प्रत्याशियों से तीसरा बिकल्प चुन कर भोपाल डबरा से पहुंचे जिससे शहर की जन समास्याओं को उठा सकें ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र
रक्षाबंधन बौद्धों को क्यों नहीं मनाना चाहिए- मिलिंद बौद्ध
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र