निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 250 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया सिम्स हास्पिटल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पुष्पांजलि पाठक ने महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण कर अपने स्वास्थ्य की देखभाल के टिप्स दिए।
 डबरा।कलचुरी (शिवहरे) महिला मण्डल,डबरा के सौजन्य से सिम्स हॉस्पिटल ग्वालियर के द्वारा बुधवार 10जनवरी 2024 को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर अग्रवाल धर्मशाला,जवाहर गंज डबरा में प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया गया शिविर सयोंजिका व शिवहरे महिला मण्डल की अध्यक्ष नीलम शिवहरे ने बताया की शिविर में सिम्स हॉस्पिटल ग्वालियर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ व्ही.के.गुप्ता, डॉ स्वप्निल जोशी,डॉ श्रीकांत शर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा पुष्पांजलि पाठक व डॉ युवराज सिंह के द्वारा लगभग 250 से अधिक मरीजों का निःशुल्क परीक्षण कर सभी को बीमारियों के प्रति सचेत बने रहने की सलाह दी गई और सम्बंधित जांचे बीपी,शुगर,पल्स व ईसीजी इत्यादि निःशुल्क भी की गया शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी सतीश जायसवाल,कलचुरी महिला मण्डल डबरा की संरक्षक सुमन शिवहरे,ममता शिवहरे एवं अध्यक्षा नीलम शिवहरे, उपाध्यक्ष ब्रजेश शिवहरे व कोषाध्यक्ष जय श्री शिवहरे एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा महाराज सहस्त्रबाहु अर्जुन जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया सिम्स हॉस्पिटल ग्वालियर से आये वरिष्ठ सर्जन डॉ व्ही.के.गुप्ता व स्त्री रोग विशेषज्ञ डाक्टर पुष्पांजलि पाठक ने कहा कि शिविर में चेकअप के दौरान विभिन्न बीमारियों के जो भी मरीज इलाज हेतु चयनित किये गये है उन मरीजों का इलाज आयुष्मान योजना के अंतर्गत सिम्स हॉस्पिटल ग्वालियर में निःशुल्क पूर्णतः निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध रहेगी शिविर समापन के दौरान कलचुरी(शिवहरे) महिला मण्डल की अध्यक्षा नीलम शिवहरे एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा शिविर में आये चिकित्सकों एवं सहयोगी टीम का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर जानकी,रजनी,पूजा,रंजीता, बबली, सुनीता,सुमन,किरण, कल्पना,कमलेश सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र