गहोई वैश्य समाज डबरा द्वारा भव्य शपथ ग्रहण एवं गहोई धर्मशाला का लोकार्पण एवं प्रबुद्धजनों पत्रकारों के सम्मान में अध्यक्ष द्वारा भेदभाव किया गया।
डबरा।
मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर शुक्रवार को डबरा में गहोई वैश्य समाज के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम भाषण उद्बोधन से पहले गहोई समाज के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री मुन्नालाल डोंगरा सहित पदाधिकारी गण व कार्यकारिणी सदस्यों ने शपथ ग्रहण की गई शपथ ग्रहण करने के बाद नवनियुक्त अध्यक्ष श्री मुन्ना लाल डोंगरे ने कहा गहोई वैश्य समाज को समाजसेवा के लिए सजक बनना हमारा लक्ष्य रहेगा उसके बाद मुख्य अतिथि श्री तोमर ने कहा कि गहोई समाज से व्यापक वृक्षारोपण कर डबरा को हरा-भरा करने और डबरा को टीबी मुक्त बनाने का आह्वान किया।विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने गहोई वैश्य समाज की समाज सेवा एवं सामाजिक गतिविधियों में भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि यह समाज महिलाओं एवं युवाओं के सशक्तिकरण की दिशा में अच्छा कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि गहोई वैश्य समाज को हर साल एक हजार पौधे लगाने चाहिए और उनकी देखभाल करनी चाहिए, जिससे डबरा का पर्यावरण सुरक्षित रह सके।विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि गरीबों की मदद के लिए हर समाज आगे आया है। उन्होंने कहा कि समाज को ऐसे दस गरीबों की पहचान करनी चाहिए जो टीबी के मरीज हैं. उन्होंने कहा कि सरकार टीबी मरीजों के लिए मुफ्त दवा उपलब्ध करा रही है। इन मरीजों को दवाइयों के साथ-साथ पौष्टिक भोजन की भी जरूरत होती है। यदि समाज प्रत्येक मरीज को छह माह तक पौष्टिक आहार दे तो टीबी के मरीज ठीक हो सकते हैं।इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया, जिन्होंने राष्ट्रकवि श्री मैथिलीशरण गुप्त की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।वहीं मंचाशीन धूमेश्वर धाम के महंत जी का अभिनंदन भी किया कार्यक्रम में ग्वालियर सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, पूर्व मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह, श्रीमती इमरती देवी सेवड़ा विधायक श्री प्रदीप अग्रवाल,भारतीय जनता पार्टी ग्वालियर ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्री कौशल शर्मा,शामिल हुए। इस अवसर पर कार्यक्रम में राधेश्याम कुचियाजी केशव नीखरा, राजकुमार नाथूरामतीतविलासी पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष,रामनिवास,एडवोकेट विनोद गुप्ता, कैलाशसरावगी श्रीजीतेन्द्र गुप्ता अमित डोंगरे सहित बड़ी संख्या में गहोई समाज की महिलाएं एवं लोग उपस्थित थे।