डबरा। हर्सोल्लास के साथ मनाया गया 75 वे गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी गई प्रस्तुतियां, झंडा फहराया गया मुख्यमंत्री का संदेश वचन एसडीएम ने सुनाया
एम एस बिशौटिया पत्रकार 9425734503
डबरा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी देशभर में गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस वर्ष 75 वा गणतंत्र दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए, डबरा शहर के  स्कूलों के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा अलग-अलग तरह के नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई जिसमें स्टेडियम में दिखने आई जनता का मन मोह लिया साथ ही आकर्षक झांकियां भी निकाली गई।स्कूलों में भी तरह-तरह के कार्यक्रमों काआयोजन किया गया है। इसी कड़ी में डबरा में भी बड़े हर्षोल्लास के साथ 26 जनवरी 2024 को मनाया गया, जिसका आयोजन हर साल की भांति इस साल भी स्टेडियम ग्राउंड में किया गया था। इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष ने झंडा फहराया और एसडीएम दिव्यांशु चौधरी द्वारा राष्ट्रगान के वाद मुख्यमंत्री जी के वचन पत्र को पढ़ते हुए कार्यक्रम आरंभ किया।  26 जनवरी 75 वा गणतंत्र दिवस पर डबरा में आकर्षक झांकियां भी निकाली गई। जिसमें बाबा साहब अंबेडकर के बलिदान बाल विवाह पर मनमोहक झांकी भी देखने को मिली। वहीं, इस खास मौके पर अमर शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया था। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक डबरा सुरेशराजे, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी पूरन राजा, पूर्व विधायक श्रीमती इमरती देवी सुमन नगरपालिका परिषद के सीएमओ प्रदीप सिंह भदौरिया तहसीलदार अनिल नरवरिया , एसडीपीओ उमेश गर्ग, सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल, वरिष्ठ पत्रकार रामानंद गुप्ता, एवं महाराज सिंह राजोरिया मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र