ग्वालियर। जिले के थाना आंतरी के अंतर्गत आने वाले ग्राम बड की सराय में मुकेश जाटव पुत्र गोपाल सिंह जाटव ने वरिष्ठ अधिकारीगणो व थाना प्रभारी आंतरी को शिकायती आवेदन पत्र देकर आपराधीयो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की मुकेश जाटव ने बताया कि मुझे फोन पर जान से मारने एवं झूठे केसो में फंसाने जैसी धमकी दी जा रही है लेकिन आज दिनांक तक थाना प्रभारी द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं की जिससे फरयादी को सर दाम भय बना रहता है सूत्र बताते हैं कि पुलिस ने आपराधीयो को खुलेआम संरक्षण दे रखा है मुकेश जाटव को धमकाने वाले आपराधी सुल्तान सिंह जाटव, हेमंत सिंह जाटव, पवन जाटव, बहादुर जाटव,मलखान सिंह जाटव ,यह खुलेआम जाटव समाज मोहल्ले में जुआ और आपराधिक तत्व जैसी हरकत करते रहते हैं मोहल्ले वाले लोग प्रशासन से शिकायत इसलिए नहीं करते हैं कि पुलिस से लोगों पर झूठे केस दर्ज करने में माहिर हैं मुकेश सिंह जाटव ने वरिष्ठ अधिकारीगणो से निवेदन किया है कि ऐसे आपराधीयो पर कार्यवाही करें ।
युवक को दी फोन पर जान से मारने की धमकी शिकायती आवेदन के बाद भी नहीं हुई एफआईआर दर्ज ।
आरोपीगणों को पुलिस का खुला समर्थन वरिष्ठ अधिकारियों ने नहीं लिया गम्भीरता से न्याय के लिए दर दर भटक रहा युवक