पीड़िता के बच्चों को पुलिस दे रही है झूठे केसों में फांसने की धमकी पीड़िता ने शिकायत कर लगाई एसपी ग्वालियर से गुहार

 ग्वालियर । डबरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत देहात थाने में आने वाला गांव लोहगढ़ की रहने वाली श्रीमती रामवती बघेल ने प्रेस जारी विज्ञप्ति में बताया की मेरे बड़े बेटे राघवेंद्र बघेल को जान बूझकर डबरा सिटी व मुरार बिजौली की पुलिस झूठे केसों में फसाने की धमकी भरे फोन कर रही है रामवती ने कहा मेरे दामाद व छोटे बेटे के मोबाइल पर 9977587445 व 9754675621पर पुलिस थाना बिजौली ने 9753604462 तथा मुरार थाना पुलिस 7999798326 ने मोबाइल नंबर लगा कर हर रोज परेशान किया जा रहा है कहते हैं अपने बेटे राघवेंद्र बघेल को थाने भेज दो कुछ पूछताछ करनी है अगर नहीं आओगे तो झूठे केसों में फंसा देंगे जिसकी शिकायत आई जी ग्वालियर एसपी ग्वालियर, एसडीओपी डबरा, मुख्यमंत्री गृह सचिव डीजीपी भोपाल को शिकायत की है लेकिन अभी तक कोई उन पुलिस वालो के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो इसलिए वरिष्ठ अधिकारियों है निवेदन गुहार लगाई है की पुलिस थाना प्रभारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और मेरे बेटे परिवार को परेशान नहीं किया जाया अगर मेरे बेटे राघवेंद्र परिवार को कुछ हो गया जिसकी जिम्मेदारी थाना सिटी, बिजौली मुरार की होगी 
इनका कहना है 
 अगर पुलिस को किसी अपराध में शंका हो रही होगी इसलिए मामले की पुछताछ के लिए बुला रहे होंगे। अगर कोई अपराध नहीं है पुलिस परेशान कर रही तो उसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी 
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ग्वालियर 

कोई टिप्पणी नहीं