समाजसेवीयो ने हरित ग्रीन प्रदेश बनाने के लिए उठाया पीड़ा कर रहे वृक्षारोपण

ग्वालियर।आजकल बरसात का मौसम चल रहा प्रदेश को प्रदूषण युक्त एवं हरित प्रदेश का संदेश लेकर चलने वाले समाज सेवी श्री संतोष डागौर जी ग्वालियर विधानसभा क्षेत्रों में हर सप्ताह कहीं ना कहीं एक पेड़ मां के नाम से संकल्प लेते हुए जब समय मिलता आपने साथियों के साथ जिले को प्रदूषण युक्त व हरित ग्रीन बनाने के लिए हाथों में पौधे खाद मित्रो को साथ लेकर ग्वालियर कृषि मंडी के पास पहुंचे और पेड़ लगाऐ उनके समर्थक श्री भारत डागोर सुरेश धाकड़ विष्णु गौहर राम डगोर. भूपेन जाटव सुमित डागोर कशिश डागोर सानिया गोहर आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं