मंदिरो मठों की भूमि नीलामी के विरोध में 19 अगस्त 2025 को श्री धूमेश्वर धाम पर पुजारियों बैठक
मठों मंदिरो की भूमि नीलामी के विरोध में बैठक 19 अगस्त 2025 ( मंगलवार ) समय 10बजे से श्री धूमेश्वर धाम पर पूज्य गुरुदेव श्री श्री 1008 अनिरुद्धवन महाराज जी के सानिध्य संरक्षण में आयोजित किया जा रहा है जिसमें जिला ग्वालियर चंबल संभाग के सभी पुजारियों को अधिक से अधिक संख्या में आना अनिवार्य है इस बैठक के महत्वपूर्ण बिन्दु ग्वालियर से भोपाल पैदल महा आंदोलन की आगामी तिथि निर्धारित की जाएगी ग्वालियर से भोपाल पैदल महा आंदोलन का रोड मैप तैयार किया जाएगा मुख्य रूप से आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी यह जानकारी पुजारी उत्थान एवं कल्याण समिति मध्यप्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा पुजारी ने उन्होंने कहा है कि अधिक से अधिक मठ मंदिरो पर जो सरकारी मंदिर है उनके पुजारी संत बैठक में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। अपील करने वाले ग्वालियर संभाग के अध्यक्ष महंत बृजेश पुरी महाराज बृजकिशोर शर्मा जी डा चन्द्रभान नंदलाल शर्मा संजय गौतम बटी राजा पिरोहित विवेक दुबे (मीडिया प्रभारी ग्वालियर)पुजारी उत्थान एवं कल्याण समिति मध्य प्रदेश आदि।
Post a Comment