शासकीय माध्यमिक विद्यालय ओडपुरा में धूमधाम से मनाया 79 वा स्वतंत्रता दिवस
*सरपंच अशोक सिंह ने किया ध्वजारोहण* ग्वालियर शुक्रवार 15 अगस्त 2025 को शासकीय माध्यमिक विद्यालय ओडपुरा घाटीगाँव ग्वालियर में79 वा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय श्री अशोक सिंह गुर्जर सरपंच ग्राम पंचायत ओडपुरा ने ध्वजारोहण किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक श्री लक्ष्मी नारायण जाटव ने की स्कूली छात्र,छात्राओं सोनाली कुशवाह , अंजलि जाटव,पायल राजपूत ,साक्षी जाटव ,वैष्णवी, वंदना, अनुष्का गुर्जर मनोरमा कुशवाह, कीर्ति गुर्जर,आशिकी जाटव, विक्की जाटव, इशांत जाटव, अनम जाटव, कोमल जाटव, शिवम बघेल,सरोज गुर्जर, ज्योति बघेल,रोशनी जाटल, हिमांशी मौर्य,ने देशभक्ति गीतों पर रंगारंग नृत्य प्रस्तुत किया तथा पायल प्रजापति, आरती गुर्जर, अभिषेक गुर्जर, नितिन जाटव आदि ने राष्ट्र गीत प्रस्तुत किये अंत में बच्चों को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरुष्कार वितरण कर विशेष भोज एवं मिष्टान वितरित किया गया कार्यक्रम का संचालन राकेश धाकड ने तथा आभार प्रकट सतीश प्रजापति ने किया इस अवसर पर देव धनोनिया, बंटी गुर्जर, देवेन्द्र गुर्जर,राकेश धाकड, सतीश प्रजापति, जसबंत यादव, बाबूलाल मांझी, अजय थौराट, संगीता सिंह, कृष्णा देवी, रघुनाथ कुशवाह,राजकुमारी, सावित्री बघेल, वैष्णवी बघेल सभी बच्चे एवं ग्रामवासी उपस्थित रहें।
Post a Comment