सात अक्टूबर 2025 को पुजारी संघ करेंगे पैदल यात्रा मुख्यमंत्री मोहन यादव को देंगे ज्ञापन पैदल यात्रा मे तीन प्रदेशो के साधू-संतों होगे शामिल

  सनातन के सम्मान मठ मंदिरों की भूमि नीलामी जैसा निकृष्ट कार्य तुरन्त बंद किया जाना चाहिए़ मंदिर भूमि नीलामी के द्वारा भूमाफिया का मंदिरों पर कब्जा तुरंत बंद करे -महंत बृजेश पुरी संभाग अध्यक्ष
एस बिशौटिया संपादक 9425734503
ग्वालियर।पुजारी उत्थान एवं कल्याण समिति मध्यप्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष पुजारी प्रदीप शर्मा जी के नेतृत्व में हनुमान टेकरी मंदिर झांसी रोड ग्वालियर में एक मीटिंग रखी गई जिसमें चंबल संभाग के पुजारी उत्थान एवं कल्याण समिति के जिलाध्यक्षो ने भाग लिया एवं विभिन्न विधान सभाओं के अध्यक्ष भी शामिल हुए मीटिंग में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई उसके बाद जिला अध्यक्ष ग्वालियर बंटी गौतम पुजारी ने मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा की हमारी पैदल यात्रा सात अक्टूबर 2025 से महारानी लक्ष्मीबाई समाधी से शुरू होकर विभिन्न जिलों से होते हुए भोपाल सीएम निवास पहुंचेगी वह पर सीएम साहब को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन देंगे हमारी मांगे निम्न हैं जैसे सनातन धर्म के केंद्र मठ मंदिरों की व्यवस्था जिस प्रकार से सैकड़ों वर्षों से वंशानुगत रूप से पुजारियों द्वारा की जाती रही है उसमें प्रशासनिक व राजनीतिक हस्तक्षेप न हो इसलिए कलेक्टर प्रबंधक कीअवैधअन्यायपूर्ण औरअसांस्कृतिक प्रविष्टि को समाप्त किया जाए।पुजारियों के नाम जिस प्रकार अंग्रेजों ने भी राजस्व रिकॉर्ड में मूर्ति के साथ कायम रखे थे उसी प्रकार पुनः जोड़े जाए.मूर्ति मंदिर के साथ वंश परंपरा से जुड़े हुए परिवारों कीआस्था और संस्कृति का सम्मान करते हुए उनके नाम पुनः राजस्व रिकॉर्ड में जोड़कर उन्हें कृषक अधिकार दिए जाए। पुजारी शासकीय पद न होकर सनातन संस्कृति का रक्षक हे अतः उन्हें नियुक्त न किया जाकर पूर्ववत उनका नामांतरण राजस्व रिकॉर्ड में मूर्ति/मंदिर के साथ किया जाए।पुजारियों की सारी समस्याओं के निराकरण एवं सनातन संस्कृति की रक्षा हेतु मंदिरों का सरकारीकरण(प्रबंधक कलेक्टर) समाप्त करे पुजारियों के आत्मसम्मान की रक्षा हेतु मन्दिर समितिकरण का आदेश समाप्त किया जाए सनातन की धरोहरों मठ मंदिरों के संरक्षण हेतु मंदिर भूमियों का निस्तारीकरण समाप्त किया जाए। इस मौके पर शिवकुमार महंत शिवपुरी शुक्ला जी सिरसौद वाले महंत रघुवीर सिंह भिंड नंदलाल शर्मा  रानू पंडित सोनू शर्मा अमित शर्मा जिला अध्यक्ष ब्राह्मण समाज ग्वालियर दाऊ तिवारी दतिया मौजूद रहे

कोई टिप्पणी नहीं