बूथ लेवल से बहुजन कार्यकर्ता को जगाने की जरूरत जब मध्यप्रदेश में फिर बनेगी बसपा की तगत- इजि सी.पी.सिंह प्रभारी म प्र

जिला स्तरीय समीक्षा व कार्यकर्ताओं सम्मेलन भितरवार मे सम्पन्न
एम एस बिशौटिया संपादक9425734503 
 भितरवार। बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में जिला ग्वालियर के विधानसभा भितरवार स्थान जाटव बागीया में रखी जिसके मुख्य अतिथि इजि सीपी सिंह प्रदेश प्रभारी मध्यप्रदेश व राजस्थान बसपा विशेष अतिथि इजि रमाकांत पिप्पाल अतिथि गण गजेन्द्र सिंह पाल जिला प्रभारी ग्वालियर सतीश मंडेलिया जिला प्रभारी ग्वालियर बसपा राजवीर हरसना विधानसभा प्रभारी भितरवार भीमसेन राजे नगर अध्यक्ष भितरवार अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष श्री जहेन्द सिंह ने की इस मौके पर मुख्य अतिथि इजि सीपी सिंह ने समीक्षा लेने से पहले जाटव बागीया में लागी तथागत गौतम बौद्ध डा भीमराव अम्बेडकर संत शिरोमणि रविदास महाराज जी और घपलू दास महाराज जी की प्रतिमाओं व महापुरुषों के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लिया उसके बाद मंच पर विराजमान होने बाद कार्यक्रम की शुरुवात की समीक्षा लेते समय इंजिनियर सीपी सिंह ने कार्यकर्ताओ की अनुउपस्थिति चिंतन मंथन किया कहा हमें बसपा का जनाधार बढना है तो बूथ लेवल पर काम करना होगा और जनता की जनसमस्याओं को लेकर आवाज उठनी होगी जब बसपा की मजबूती होगी आज बसपा तीसरे नंबर की राजनीतिक राष्ट्रीय पार्टी यह निर्वाचन आयोग कह रहा है उसका शिरे बसपा कार्यकर्ताओं की लगन मेहनत है जो वोट-बैंक का स्तर हर चुनाव में बढ़ोतरी हो रही है इसी बीच प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल ने भी अपनी बात रखी उन्होंने कहा कांग्रेस भाजपा एक ही थालीके चट्टे बट्टे हैं क्योंकि वह सरकार बनाने में आपको गुमराह करके बना रहे हैं और संविधान को खत्म करने की तैयारी में आज तक दो अप्रैल 2018 भारत बंद आंदोलन में शहीद हुए व आंदोलन में अनुसूचित जाति के युवाओं पर लागे झुठे मुकदमा जब कांग्रेस की मध्यप्रदेश में सरकार बनी तो कांग्रेस ने मुकदमा नहीं लिए और उसके बाद! भाजपा ने भी सरकार बनाई तो मोहन यादव सरकार ने भी वापिस मुकदमा नहीं लिए कई युवाओ को कोर्ट में आज भी तारीख़ कर रहे हैं यह झूठी सरकार से सावधान रहने की जरूरत है । इस मौके पर ग्वालियर से आये जिला अध्यक्ष रवि गोतम राघवेंद्र सिंह चौधरी विधानसभा अध्यक्ष ग्वालियर होतम सिंह बघेल पूर्व जिला पंचायत सदस्य विधानसभा प्रभारी भितरवार काले मौर्य शहर अध्यक्ष ग्वालियर कार्यक्रम का संचालन डॉ केपी सिंह ने किया ग्वालियर तमाम बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे । 




कोई टिप्पणी नहीं