एस 3 ने दिखाई तागत मध्यप्रदेश में पहली बार पुलिस प्रशासन ने लिखित में दिया 15 दिन बाद जांच कर करेंगे अपराधियों के खिलाफ एफआईआरलाखन सिंह बौद्ध फिर हुए 2016,17,22 की तरह सक्रिय डा अम्बेडकर के विरोधियों के खिलाफ की एफआईआर दर्ज की मांग

 ग्वालियर। सम्यक समाज संघ की स्थापना 2016 में हुई वह एस 3 के नाम से बनाए जिसका संचालन लाखन सिंह बौद्ध करते थे इसके बैनर तले जगह जगह बौद्ध प्रचार प्रसार डाक्टर भीमराव अम्बेडकर जी विचारधारा पर कार्यक्रम करते नाजर आते रहे दो अप्रैल 2018 में भारत बंद के आंदोलन का ग्वालियर जिला प्रशासन ने लाखन सिंह बौद्ध पर लाईन ऑर्डर बिगड़ने व अन्य  झूठे मुकदमे दर्ज किए जिसमें जेल भी गए और जमानत पर रिहा हुए सन् 2023 ,24 में एस 3 के बैनर तले छोटे मौटे कार्यक्रम करते नजर आए लेकिन सड़कों पर जनता हित में बिल्कुल नजार नहीं आये लेकिन जब ग्वालियर हाईकोर्ट में प्रतीमा लगाने को लेकर 2025 मे वकीलों में विवाद हुआ तो सम्यक समाज संघ फिर सक्रिय होते नजर आया उन्होंने 28जून2025 को पुलिस अधीक्षक एवं मुख्यमंत्री राज्यपाल प्रधानमंत्री के नाम प्रतिमा हाईकोर्ट में लगाई जाने  व गौरव व्यास अनिल मिश्रा पर एफआईआर दर्ज को लेकर ज्ञापन दिया लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की और डा अम्बेडकर जी के खिलाफ कुछ वकीलों द्वार फेसबुक इंस्टाग्राम ट्विटर व्हाट्सएप सोशल मीडिया पर लगातार अभद्र भाषा की टीका टिप्पणी करने लगे जिसको लेकर सम्यक समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाखन सिंह बौद्ध ने एक अल्टीमेटम प्रशासन को दिया कि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करो नही तो डाक्टर अंबेडकर जी के अनुयाई सड़कों पर आ कर प्रदर्शन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी जिला ग्वालियर प्रशासन की होगी लेकिन प्रशासन ने गौरव व्यास अनिल मिश्रा अन्य वकीलों के खिलाफ धारा 163 के तहत नोटिस दिया लेकिन उसका जवाब मनुवादी मानसिकता वाले वकीलों ने उचित नहीं समझा और ज्यादा डाक्टर भीमराव अम्बेडकर जी के खिलाफ व अनुसूचित जाति के जाटव समाज के लोगों के खिलाफ जाति सूचक शब्दों का उपयोग करते हुए नजर आये प्रशासन ने उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो एस 3 के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाखन सिंह बौद्ध ने मंगलवार पांच अगस्त 2025को जनसुनवाई के दौरान एसपी ग्वालियर के कार्यालय पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का आंदोलन किया तो प्रशासन हरकत में आया और उसके बाद लिखित में जांच कर का आदेश एसपी धर्मवीर सिंह यादव ने दिया उसके बाद एफआईआर दर्ज की जायेगी तब लखन सिंह बौद्ध ने भूख हड़ताल खत्म कर अनुयायियों के साथ आंदोलन खत्म किया इस मौके पर भूप सिंह मेहताब सिंह दीपिका बौद्ध अजय सोनी, अन्य संघ के पदाधिकारीगण व डा अम्बेडकर जी के अनुयाई मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं