वृद्ध महिला को तीन साल से अधिकारी कर्मचारी कर रहे हैं परेशान नगर परिषदअधिकारी कार्यवाही के लिए मांगते हैं घूस शिकायत आवेदन पर नगर परिषद अधिकारी व नायब तहसीलदार नहीं करते कार्यवाही
डबरा।आजकल तो राजनीति का बोलबाला है अधिकारी कर्मचारी सिर्फ राजनीतिक लोगों की सुनवाई करते जिसकी लाठी उसकी भैंस यह चल रहा ऐसा ही मामला है पिछोर नगर परिषद का है वृद्ध महिला जानकीबाई पति विजय सिंह कुशवाह तीन साल से बारसात का पानी व नालों का पानी से हर साल खेतों में भरने से फसल खराब हो जाती है उसकी शिकायत सीएमओ पिछोर से लेकर तहसीलदार एसडीएम जिला कलेक्टर व मुख्यमंत्री से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई लेकिन प्रशासन अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा जवकि खेत का सर्वे नंबर 1952,1953 से पुरे मोहल्ले का गंदा पानी पहाड़ का बरसात का पानी निकलता है खेतों में भर जाए खेतों में भर जाता है और फसल नष्ट हो जाती है जिसकी शिकायत अधिकारीयों तक भी की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं जब की नगर परिषद को भी जिला कलेक्टर ग्वालियर ने नाला खुदाई का आदेश भी किया लेकिन नगर पंचायत कर्मचारी राजकुमार यादव एवं महेश चंदोदिया अपनी दबंगई दिखाते हैं बारसात के पानी को निकलने नहीं देते जिसकी शिकायत को लेकर आल्हा अधिकारियों तक कर चुके हैं लेकिन आज दिनांक तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई जबकि नगर पंचायत कर्मचारी राजकुमार यादव के बहू भी पिछोर में नायव तहसीलदार बनकर आ गई हैं तो और दबंगई दिखाई जा रही है जानकीबाई कुशवाहा व बंटे कल्याण सिंह कुशवाह ने बताया कि अधिकारीयों एवं मुख्यमंत्री जी से मांग की है कि हमारे खेतों के बारिस के पानी को निकासी के लिए नाला खुदवा कर पानी की निकासी कराई जावे जो कई सदियों से पानी निकल रहा है बरसात के पानी निकलने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्अयवाही की जावे देखना है कि प्रशासन कदम क्या कदम उठाता है क्या नगर पंचायत नल की खुदाई करवाती है कि नहीं यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
Post a Comment