स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली लालकिले से झंडा वंदन पर विशिष्ट अतिथि होंगे ग्वालियर के कृष्णा अग्रवाल
ग्वालियर।दिल्ली में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस 2025 के समारोह के दौरान ग्वालियर के प्रतिष्ठित सम विश्वविद्यालय एमआईटीएस के नवयुवक कृष्णा अग्रवाल को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। पूरे मध्य प्रदेश में से केवल दो स्वयंसेवकों का चयन हुआ है, जिसमें एक कृष्णा अग्रवाल है ग्वालियर निवासी कृष्णा अग्रवाल का चयन भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा किया गया है। वे 15 अगस्त पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में दिल्ली विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। यह सम्मान उनके सामाजिक कार्यों में योगदान के लिए दिया गया है। कृष्णा अग्रवाल माधव प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान, ग्वालियर से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सक्रिय स्वयंसेवक के रूप में वे कार्यक्रम अधिकारी दीप किशोर परसेडिया एवं सुरेंद्र चौरसिया के मार्गदर्शन में निरंतर सराहनीय सामाजिक कार्य द्वारा अपने व्यक्तित्व का विकास कर रहे हैं।
Post a Comment