रावत समाज हर घर में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाए कृषि के साथ साथ व्यापार करें -पूर्व मंत्री श्री रामनिवास
रावत समाज का प्रतीभा सम्मान व युवक युवती परिचय सम्मेलन सम्पन्न
एम एस बिशौटिया संपादक 9425734503
डबरा।रावत समाज नव युवक मंडल डबरा के तत्वावधान में ओम मेरिज गार्डन बालाजी मंदिर के पास ठाकुर बाबा रोड डबरा में रावत समाज प्रतिभा सम्मान व युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री रामनिवास रावत जी एवं पूर्व विधायक रामवीर सिंह रावत रणबीर सिंह रावत जिला पंचायत सदस्य जीतेंद्र सिंह रावत, जिला पंचायत सदस्य सुल्तान सिंह रावत किसोली जगदीश सिंह रावत पूर्व जिला पंचायत सदस्य सूर्यभान सिंह रावत जिला पंचायत सदस्य अध्यक्षता कर रहे रावत समाज नव युवक मंडल के अध्यक्ष पोषण सिंह रावत विशेष रूप से मंचासीन थे सबसे पहले मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती जी प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की इस बीच रावत समाज के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री श्री रावत ने अपने उद्बोधन में कहा की रावत समाज एक कृषक समाज है इसके पास अन्य कोई कार्य नहीं है सिर्फ खेती वाडी कर आया का स्तोत्र है उन्होंने रावत समाज को कहा की अगर समाज शिक्षित होता तो आगे बढ़ता खेती तक सीमित नहीं रहता इसलिए में रावत समाज के भाईयों से अपील करता हूं कि खेती-बाड़ी करें लेकिन बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करें शिक्षा वो गुण है जो समाज वे साथ साथ देश का नाम भी ऊंचा होता है विशेष अतिथि पूर्व विधायक रामवीर सिंह रावत ने कहा की हमारे रावत समाज में बहन बेटी को शिक्षा में आगे आना चाहिए अगर पढ़ेंगे तो जिस में रुचि लगाएगा वहीं बनेगा डाक्टर इंजीनियर वैज्ञानिक वकील पुलिस अधिकारी कलेक्टर आदि और अगर वह पढ़ने में कमजोर है तो वह व्यापारी बने धंधा करे,क्योंकि समाज में फैली हुई कुरुतियों को खत्म करें जैसे दहेज प्रथा नशा मृत्यु भोज शादियों में डीजे जो समाज सुधारक चीजें हैं उस पर विचार करें बंद करें जिससे समाज का नाम रोशन होगा। इसके बाद अतिथियों द्वारा रावत समाज युवक युवती परिचय पत्रिका का भी विमोचन किया व जो बच्चों ने अच्छे अंक दसवीं बारहवीं आई आई टी पीएससी जो डिग्री हासिल की थी उन्हें मंच पर शील्ड दे कर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया रावत समाज नवयुवक मंडल द्वारा पत्रकार साथियों का भी सम्मान किया इस अवसर पर नव युवक मंडल के अध्यक्ष श्री पोषण सिंह रावत ने सभी मंचासीन अतिथियों का शाॅल व शील्ड देकर सम्मान किया कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट प्रीतम सिंह रावत ,संयोजक राघवेंद्र सिंह रावत को असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी ने आभार व्यक्त किया।इस मौके पर राकेश रावत कुमारी आशु रावत मगरोनी बंटी पटेल डा बीके रावत उमाशंकर रावत ओमप्रकाश रावत हनुमंत सिंह रावत गोपाल सिंह रावत दिनेश रावत आदि मध्यप्रदेश के रावत समाज बंधू मौजूद रहे।
Post a Comment