प्रगतिशील समाज पार्टी छोड कर पुरुषोत्तम बौद्ध ने आम आदमी पार्टी की ली सदस्यता
आम आदमी पार्टी का डबरा शहर में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा हरिशंकर मौर्य जिला ग्वालियर ग्रामीण अध्यक्ष लेवर विंग
डबरा।प्रगतिशील समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम बौद्ध ने एक दर्जन कार्यकर्ताओं के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट रोहित गुप्ता व अमित शर्मा एडवोकेट राहुल गौड़ हरिशंकर मौर्य जिला ग्वालियर ग्रामीण अध्यक्ष लेबर विंग श्रीमती फूलकुअर जिला ग्वालियर ग्रामीण महिला विंग ने बैठक ली उस में वरिष्ठ आम आदमी पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों ने पुरुषोत्तम बौद्ध, कैलाश मौर्य पहलाद सिंह तरुण जाटव अनिल जाटव सोनू जाटव मोहन सिंह गुर्जर हाकिम सिंह प्रजापति जमुना दास जाटव तमाम कार्यकर्ताओं को गाले में आम आदमी पार्टी का गमछा और टोपी पहन कर सदस्यता ली सदस्यता लेने पर पुरुषोत्तम बौद्ध ने कहा की हम प्रगतिशील समाज पार्टी में रह कर घुटन महसूस कर रहें हैं डबरा शहर के आम नागरिकों की जन समस्याओं को प्रशासन पर देते थे लेकिन उनकी जन समस्याओं का दीदार नहीं होता था लेकिन हमें ऐसा अब एक प्लेटफार्म मिला है जिससे शासन प्रशासन की आंखों में मिर्ची झोंकने का काम करेगा जिससे डबरा शहर की जन समस्याओं का निदान होगा।
Post a Comment