अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में संभागीय आयुक्त श्री ओझा ने दिए निर्देश
राशन दुकान विहीन पंचायतों में खोली जायेंगी उचित मूल्य की दुकानें
पंचमहलकेसरी अखबार
ग्वालियर |
 



ग्वालियर संभाग की सभी पंचायतों में राशन की दुकान हो, यह सुनिश्चित किया जायेगा। संभाग के सभी जिलों में जिन पंचायतों में राशन की दुकान नहीं हैं, उनमें राशन की दुकान खोली जायेगी। शासन द्वारा सभी पंचायतों में राशन की दुकान खोलने के निर्देशो के पालन में सभी पंचायतों में उचित मूल्य की दुकान स्थापित की जायेगी। संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा ने सोमवार को अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में यह निर्देश दिए हैं।संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ग्वालियर संभाग के सभी जिलों में उचित मूल्य दुकान विहीन पंचायतों का परीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि उन सभी पंचायतों में उचित मूल्य की दुकानें स्थापित हो। शासन द्वारा भी इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। शासन के निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सीएम हैल्पलाइन में लंबित प्रकरणों के निराकरण को भी प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 300 दिन से लम्बित सबसे पुरानी 5 – 5 शिकायतों की विस्तृत रिपोर्ट आगामी अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में रखें। 



    संभागीय आयुक्त श्री ओझा ने कहा है कि सीएम हैल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी। लेवल-1 एवं 2 पर ही प्रकरणों का निराकरण हो, यह अधिकारी सुनिश्चित करें। बिना किसी पुख्ता कारण के अगर प्रकरण में निराकरण नहीं पाया गया तो संबंधित अधिकारी दण्ड का भागीदार होगा। उन्होंने शासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के परिपालन में सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में अवैध बैनर, पोस्टर, होर्डिंग, कटआउट हटाने का अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अभियान के तहत की जा रही कार्रवाई की साप्ताहिक रिपोर्ट भी संभागीय आयुक्त कार्यालय को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
    संभागीय आयुक्त श्री ओझा ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि गजराराजा चिकित्सालय समूह में विशेष सफाई अभियान के तहत स्वच्छता का अभियान चलाकर कार्य किया जाए। माह में कम से कम एक दिन विशेष अभियान के तहत अस्पताल में स्वच्छता का कार्य हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि वर्तमान समय में डेंगू की बीमारी की रोकथाम के लिए नगर निगम एवं मलेरिया विभाग विशेष अभियान चलाकर कार्य करे। गत वर्षों में दीनदयालनगर एवं सिकन्दर कम्पू क्षेत्र में डेंगू के मरीज अधिक पाए गए थे। इन क्षेत्रों में दोनों विभाग संयुक्त रूप से अभियान चलाकर डेंगू की रोकथाम के लिए कार्रवाई करें।
    संभागीय आयुक्त श्री ओझा ने डीन मेडीकल कॉलेज एवं अधीक्षक जेएएच को भी कहा है कि अस्पताल में सीसीटीव्ही कैमरे एवं बायोमैट्रिक मशीन लगाने की कार्रवाई शीघ्रता से पूर्ण की जाए। ता‍कि अस्पताल की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाया जा सके। बैठक में ग्वालियर संभाग में गौशालाओं के निर्माण की प्रगति की भी समीक्षा की गई। संभागीय आयुक्त ने सभी जिलों के कलेक्टरों को पत्र लिखकर गौशालाओं का निर्माण तत्परता से पूर्ण कराने के लिए कहा है। बैठक में संभाग स्तरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।





 


 


 


टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र