नियमितीकरण के संकल्प के साथ पॉलिटेक्निक अतिथि व्यख्याताओं का साँची से भोपाल की ओर कूंच।

म.प्र.की सरकार ने जनसमस्याओं को नहीं सुना तो आगमी चुनाव  नगर निगमों व अन्य  में सरकार के विरुद्ध पहल करेंगे ,जिसकी जवाब देसी सरकार की होगी ।


सांची। अतिथि व्यख्याताओं  के  सचिव दिनेश कुमार सेन ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि पॉलिटेक्निक अतिथि व्याख्याताओं ने साँची बौद्ध स्तूप पर एकत्रित होकर नियमतिकरण के सामूहिक संकल्प  के साथ नियमितीकरण भविष्य सुरक्षा अधिकार यात्रा के साथ तिरंगा लेकर घंटानाद ध्वनि के साथ यात्रा की शुरुआत की।चुकी चुनाव से पूर्व कांग्रेस के वचन पत्र में नियमितीकरण वादे के उलट गेट एग्जाम के माध्यम से भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है जब कि पॉलिटेक्निक अतिथि व्याख्याताय  विगत पांच वर्षों सेनियमितीकरण को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे है। पद यात्रा के माध्यम से मध्यप्रदेश की असंवेदनशील सरकार को घंटा बजाते हुए अपने दिए हुए नियमितीकरण के वचन निभाने की मांग करते हुए पैदल मार्च कर रहे है।यात्रा के प्रथम दिन में ग्वालियर, भोपाल, रायसेन, बैढन, शिवपुरी, भिंड, सीहोर,आगर- मालवा, हरदा, से पॉलीटेक्निक अतिथि व्याख्याता शामिल हुए जिसमे मुख्य रूप से अध्यक्ष अखलेश सेन, उपाध्यक्ष निशान्त चौरसिया,आंदोलन समिति के संयोजक विजय कुमार याग्निक, सहसचिव प्रकाश चंद्र दुबे,समस्त जिला एवं संभाग संयोजक देवीदीन अहिरवार, ऋषभ पटसारिया, देवेंद्र त्रिपाठी, अमित तिवारी, समीर मुलताई, महेंद्र अहिरवार, मनीष पटेल एवं अन्य अतिथि व्याख्याता शामिल हुए।


टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र