फतेहपुर के वार्ड क्रमांक 15 जाटव मोहल्ला मैं हो रही कचरे की अनदेखी रहवासी परेशान।


कुलदीप आर्य
शिवपुरी संवाददाता


 शिवपुरी।नगर पालिका ने शहर के वार्ड क्रमांक 15  फतेहपुर में जाटव मोहल्ला में तल्ल्या के पास अस्थायी डंपिंग बना रखा है। यहां आस पास का कचरा इकट्ठा किया जाता है। इससे  नागरिक एबं  फतेहपुर वार्ड नं15 में लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता है पशुओं की समस्या भी बनी रहती है। एव जब से नालियों का निर्माण किया गया है तब से आजतक सफाई नही की गई ,एक तरफ देखा जाए तो स्वस्छ भारत का नारा दिया जाता। एक तरफ फतेहपुर में जाटव मोहल्ला में  तल्ल्या के पास कचरे का ढेर लगा हुआ है दूसरी तरफ बार्ड में नालियां गंदगी से भरी पड़ी हैं और आमजन बदबूदार पानी जमा हो जाता  या उसका उचित निकाश किया जाए एव गंदगी से जानलेवा बीमारियों का सामना करना पड़ता हैं एव जानलेवा साबित हो रहा है। वार्ड वासियो को मूलभूत सुविधाओं के साथ साफ व स्वच्छ वार्ड की सौगात देने का दायित्व भी नपा का है। नगर पालिका ने इस दिशा में कदम आगे नही बढ़ाये हैं। 1 जनवरी से घर-घर से कचरा इकट्ठा करने की शुरुआत की गई है, लेकिन नपा के जिम्मेदार वार्ड पार्षद व नपा अध्यक्ष की अनदेखी के कारण प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। वार्ड मैं फतेहपुर में गली के समीप नपा ने अस्थायी डंपिंग बनाई है। जहाँ कचरा एकत्रित किया जाता है।दिनभर कचरे के ढेर लगे रहते हैं। कचरा बीनने वाले और पशु कचरे को इधर-उधर बिखेरते हैं। कुछ लोग कचरे में आग भी लगा देते हैं, जिससे वार्डवासियो के साथ आमजन भी परेशान हैं।नपा के पास डंपिंग की जगह होने के बाद भी वार्ड के बीचोंबीच अस्थायी कचरा डंपिंग स्थान बनाने से वार्ड वासियो की परेशानी के साथ पार्षद- नगरपालिका की कार्यशैली पर सवाल खड़े होते हैं।
*अस्थायी डंपिंग से परेशानी*
-वार्ड के रास्ते मे कचरा एकत्रित किया जाता है।
-कचरे और बदबू से आसपास के रहवासी परेशान हैं।
-अस्थायी डंपिंग से घरो की दूरी बमुश्किल 100 मीटर है।
-इस पर कुत्ते व पशुओं का 
जमावड़ा लगा रहता है।


*इनका कहना*
मेरे द्वारा कई बार नगर पालिका प्रशासन को लिखित में शिकायत कर चुका हूं पर इस समस्या का समाधान नही हो सका


राहुल मौर्य
निवासी वार्ड नं 15



कुलदीप आर्य
शिवपुरी


टिप्पणियाँ
Popular posts
भोपाल।दतिया विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में राशनकार्ड,बिजली, पानी ,रोड सड़कें,नालियो के लिए ग्रामीण जनता परेशान- अशोक दांगी बगदा
चित्र
दतिया।सम्यक अभियान संकल्प यात्रा का नौवें दिन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दांगी ने कमलनाथ सरकार की बताई उपलब्धियां।
चित्र
डबरा।संभागीय जाटव सुधार समिति द्वारा डबरा जिला बनाओ पर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सात मई को
चित्र
भोपाल।मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की शिवराज सरकार ने मांग नहीं मानी तो भाजपा का हाल कांग्रेस जैसा होगा- शलभ भदौरिया । एम एस बिशौटिया प्रधान संपादक पंचमहल केसरी अखबार 9425734503
चित्र
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र