शांति और सदभाव बनाए रखने में प्रत्येक नागरिक की जवाबदारी – कलेक्टर
 








 



















 
जिला शांति समिति की बैठक सम्पन्न


 

गवालियर कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने कहा कि ग्वालियर की आपसी सदभाव एवं भाईचारे की गौरवशाली परंपरा रही है। इस परंपरा को कायम रखते हुए नगर के प्रत्येक नागरिक की जवाबदारी है कि जिले में अमन, चैन एवं शांति का माहौल बना रहे। उक्त आशय की अपील रविवार को कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में की गई।
    पुलिस कंट्रोल रूम ग्वालियर में आयोजित जिला शांति समिति की बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, अपर कलेक्टर श्री टी एन सिंह, अपर कलेक्टर श्री रिंकेश वैश्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सतेन्द्र तोमर एवं जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
    बैठक में उपस्थित जनों ने पिछले दिनों नगर में घटित घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि हम सभी लोग ऐसे प्रयास करें कि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो। नगर में सामाजिक सदभाव एवं आपसी भाईचारा भी बना रहे।
    कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले दिनों घटित घटना के दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। ऐसे तत्वों के विरूद्ध समाज के लोग ही आगे आकर कार्रवाई कराएं। उन्होंने कहा कि हमें युवा पीढ़ी के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उनके भविष्य को संवारने पर ध्यान देने की आवश्यकता है। हमें सकारात्मक सोच के साथ बौद्धिक प्रतिस्पर्धा चैन्नई एवं अन्य बड़े शहरों से करना है।
    कलेक्टर ने कहा कि न्यायालय के आदेशानुसार रात्रि 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर पूर्णत: प्रतिबंध है। अत: न्यायालय के आदेशानुसार एवं छात्र-छात्राओं की वार्षिक परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए उक्त अवधि में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग न करें। कलेक्टर ने गत दिनों घटित घटना के संबंध में दोनों पक्षों को 5 – 5 प्रबुद्धजन एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक करने के निर्देश दिए।
    पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने कहा कि कोई भी घटना होने पर कानून अपना कार्य करेगा। हमें अपनी सकारात्मक सोच के साथ ऊर्जा एवं समय का उपयोग नगर के विकास एवं सौंदर्यीकरण तथा यातायात सुधार व्यवस्था हेतु करें। उन्होंने बैठक में उपस्थित जनों से अपील की कि वे अपने-अपने स्तर से भी लोगों को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट न करने की अपील करें।
    बैठक में सर्वश्री अशोक बाल्मीकि, जयराज चौहान, राकेश जादौन, मुकेश मौर्य, डॉ. सजन सिंह चौहान, सीताराम करोसिया, डॉ. सुरजीत सिंह भदौरिया, शैलेन्द्र, बसंत आदि ने भी अपने-अपने विचार रखते हुए जिला एवं पुलिस प्रशासन को आश्वस्त करते हुए कहा कि उन्हें हर संभव सहयोग दिया जायेगा।






टिप्पणियाँ
Popular posts
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र
ग्वालियर।रेखा सैन रहेगी ब्यूटीपार्लर एसोसिएशन ग्वालियर की सचिव।
चित्र
भोपाल।बीजेपी मध्य प्रदेश की 103 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तलाश रही है,बदल सकते हैं चहरे भांडेर, डबरा, सेवड़ा भितरवार विधानसभा में कांग्रेस पार्टी दस गुनी मजबूत ।
चित्र
दिल्ली।बचपन में मेरे पिता मेरे साथ यौन शोषण करते रहे, मैंने कितनी रातें बिस्तर के नीचे बिताई यह दुःख भरी बातें की उजागर, दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति ने पढ़िए।
चित्र