शांति और सदभाव बनाए रखने में प्रत्येक नागरिक की जवाबदारी – कलेक्टर
 








 



















 
जिला शांति समिति की बैठक सम्पन्न


 

गवालियर कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने कहा कि ग्वालियर की आपसी सदभाव एवं भाईचारे की गौरवशाली परंपरा रही है। इस परंपरा को कायम रखते हुए नगर के प्रत्येक नागरिक की जवाबदारी है कि जिले में अमन, चैन एवं शांति का माहौल बना रहे। उक्त आशय की अपील रविवार को कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में की गई।
    पुलिस कंट्रोल रूम ग्वालियर में आयोजित जिला शांति समिति की बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, अपर कलेक्टर श्री टी एन सिंह, अपर कलेक्टर श्री रिंकेश वैश्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सतेन्द्र तोमर एवं जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
    बैठक में उपस्थित जनों ने पिछले दिनों नगर में घटित घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि हम सभी लोग ऐसे प्रयास करें कि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो। नगर में सामाजिक सदभाव एवं आपसी भाईचारा भी बना रहे।
    कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले दिनों घटित घटना के दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। ऐसे तत्वों के विरूद्ध समाज के लोग ही आगे आकर कार्रवाई कराएं। उन्होंने कहा कि हमें युवा पीढ़ी के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उनके भविष्य को संवारने पर ध्यान देने की आवश्यकता है। हमें सकारात्मक सोच के साथ बौद्धिक प्रतिस्पर्धा चैन्नई एवं अन्य बड़े शहरों से करना है।
    कलेक्टर ने कहा कि न्यायालय के आदेशानुसार रात्रि 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर पूर्णत: प्रतिबंध है। अत: न्यायालय के आदेशानुसार एवं छात्र-छात्राओं की वार्षिक परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए उक्त अवधि में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग न करें। कलेक्टर ने गत दिनों घटित घटना के संबंध में दोनों पक्षों को 5 – 5 प्रबुद्धजन एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक करने के निर्देश दिए।
    पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने कहा कि कोई भी घटना होने पर कानून अपना कार्य करेगा। हमें अपनी सकारात्मक सोच के साथ ऊर्जा एवं समय का उपयोग नगर के विकास एवं सौंदर्यीकरण तथा यातायात सुधार व्यवस्था हेतु करें। उन्होंने बैठक में उपस्थित जनों से अपील की कि वे अपने-अपने स्तर से भी लोगों को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट न करने की अपील करें।
    बैठक में सर्वश्री अशोक बाल्मीकि, जयराज चौहान, राकेश जादौन, मुकेश मौर्य, डॉ. सजन सिंह चौहान, सीताराम करोसिया, डॉ. सुरजीत सिंह भदौरिया, शैलेन्द्र, बसंत आदि ने भी अपने-अपने विचार रखते हुए जिला एवं पुलिस प्रशासन को आश्वस्त करते हुए कहा कि उन्हें हर संभव सहयोग दिया जायेगा।






टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
मां पीतांबरा हास्पिटल का हुआ उदघाटन मरीजों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध - डा भूपेन्द्र सिंह किरार।
चित्र
दतिया।प्राकृतिक आपदा अति वर्षा से जिले के किसानों की नष्ट हुई फसलो का मुआवजा राहत राशि दिलाने कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को सौपा ज्ञापन।
चित्र
किसान का बेटा सेवढ़ा का अगला विधायक - दामोदर यादव
चित्र
एससी विभाग में आवासीय भत्ता और छात्रवृत्ति के नाम पर अरवो रुपए का घोटालेबाज अधिकारी बने मालामाल - महेश मदुरिया
चित्र