किसानों को बंधुआ मजदूर बनाना चाहती है केद्र व भाजपा शासित राज्य सरकार--पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
 को बंधुआ मजदूर बनाना चाहती है केद्र व भाजपा शासित राज्य सरकार--पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
मुरैना।कृषिकानूनों के विरोध में 60 दिनों से दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों केसमर्थन में कांग्रेस ने मुरैना के देवरी में खाट महापंचायत का आयोजन किया है। पंचायततो संबोधित करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि किसानों को नए कृषि कानून समझाने के लिये इस पंचायत का आयोजन किया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार व भाजपा शासित राज्य सरकारों द्वारा खेती-किसानी का निजीकरण किया जा रहा है।देश में किसान मजदूर  गुजारे की खेती करते है व्यापार की नहीं ,एमएसपी व एफसीआई कांग्रेस सरकार लाई थी , इसे समाप्त कर निजी उद्योगपति आयेंगे और बीज व खाद पर अधिकार जमालेगें , किसान अपने ही खेत में बंधुआ मजदूर हो जायेगा । क्वारी नदी के किनारे देवरी गांव में आयोजित इस महापंचायत में पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री व विधायक, कांतिलाल भूरिया, सुरेश पचैरी, अरुण यादव, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया, पूर्व मंत्री बाला बच्चन, सज्जन सिंह वर्मा, बालेंदु शुक्ला, पीसी शर्मा,फूल सिंह बरैया, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, कांग्रेस नेता संजय सिंह राठौर सहित कई दर्जनों नेता शामिल हुए।
डबरा विधानसभा से किसान महापंचायत में नगर पालिका के अध्यक्ष पद के दावेदारो ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया  जिससे श्रीमती रीनू परसेडिया,अवधकिशौरमौर्य, महाराज सिंह राजौरिया, रामरतन परसेडिया, वृंदावन कोरी, सुबेदार बिजोल,श्रीमती गूंजा जाटव, आदि।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र