किसानों को बंधुआ मजदूर बनाना चाहती है केद्र व भाजपा शासित राज्य सरकार--पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
 को बंधुआ मजदूर बनाना चाहती है केद्र व भाजपा शासित राज्य सरकार--पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
मुरैना।कृषिकानूनों के विरोध में 60 दिनों से दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों केसमर्थन में कांग्रेस ने मुरैना के देवरी में खाट महापंचायत का आयोजन किया है। पंचायततो संबोधित करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि किसानों को नए कृषि कानून समझाने के लिये इस पंचायत का आयोजन किया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार व भाजपा शासित राज्य सरकारों द्वारा खेती-किसानी का निजीकरण किया जा रहा है।देश में किसान मजदूर  गुजारे की खेती करते है व्यापार की नहीं ,एमएसपी व एफसीआई कांग्रेस सरकार लाई थी , इसे समाप्त कर निजी उद्योगपति आयेंगे और बीज व खाद पर अधिकार जमालेगें , किसान अपने ही खेत में बंधुआ मजदूर हो जायेगा । क्वारी नदी के किनारे देवरी गांव में आयोजित इस महापंचायत में पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री व विधायक, कांतिलाल भूरिया, सुरेश पचैरी, अरुण यादव, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया, पूर्व मंत्री बाला बच्चन, सज्जन सिंह वर्मा, बालेंदु शुक्ला, पीसी शर्मा,फूल सिंह बरैया, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, कांग्रेस नेता संजय सिंह राठौर सहित कई दर्जनों नेता शामिल हुए।
डबरा विधानसभा से किसान महापंचायत में नगर पालिका के अध्यक्ष पद के दावेदारो ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया  जिससे श्रीमती रीनू परसेडिया,अवधकिशौरमौर्य, महाराज सिंह राजौरिया, रामरतन परसेडिया, वृंदावन कोरी, सुबेदार बिजोल,श्रीमती गूंजा जाटव, आदि।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भोपाल।दतिया विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में राशनकार्ड,बिजली, पानी ,रोड सड़कें,नालियो के लिए ग्रामीण जनता परेशान- अशोक दांगी बगदा
चित्र
दतिया।सम्यक अभियान संकल्प यात्रा का नौवें दिन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दांगी ने कमलनाथ सरकार की बताई उपलब्धियां।
चित्र
डबरा।संभागीय जाटव सुधार समिति द्वारा डबरा जिला बनाओ पर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सात मई को
चित्र
भोपाल।मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की शिवराज सरकार ने मांग नहीं मानी तो भाजपा का हाल कांग्रेस जैसा होगा- शलभ भदौरिया । एम एस बिशौटिया प्रधान संपादक पंचमहल केसरी अखबार 9425734503
चित्र
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र