डबरा।(पंचमहलकेसरी9425734503)आंगनबाड़ी केंद्रों का भवन बदला जावे।
डबरा । आंगनबाड़ी केंद्रों का भवन बदला जावे।
डबरा। जुल्म एवं अत्याचार निवारण कमेटी के संस्थापक एवं  राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ कौशलेंद्र कुमार पांडे ने जनसंपर्क करते हुए देखा कि आंगनवाड़ी केंद्र रामगढ़ वार्ड क्रमांक 2 शहरी डबरा जिला ग्वालियर के केंद्र का किराया के भवन में संचालित किया जा रहा है आए दिन यहां पर विवाद होते रहते हैं परियोजना अधिकारी बबीता धाकड़ का ध्यान आकर्षित इस किया।लेकिन कोई समुचित कार्रवाई नहीं की ,यहां की जनता ने मांग की है कि भीम नगर के आंगनवाड़ी केंद्र का काली माता मंदिर गणेश कॉलोनी डबरा के रक्त भवन में स्थानांतरण किया जाएं इसमें शासकीय भवन बना हुआ है उस भवन में ताला पड़ा रहता है इस भवन के अंदर प्रांगण में सभी  बच्चों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं इस समय आंगनवाड़ी केंद्र का बोर्ड भी रास्ते से दिखाई नहीं देता ,क्योंकि आंगनवाड़ी केंद्र के भवन के आगे भवन बन गया है जुल्म अत्याचार निवारण कमेटी ने प्रेस जारी विज्ञप्ति में कहा कि एक ज्ञापन मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन ,राज्य के अधिकारियों को भेजकर मांग की थी लेकिन अभी तक कोई भी हाल नहीं हुआ भीम नगर वार्ड क्रमांक 15 में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र भवन गणेश कॉलोनी काली माता के मंदिर में स्थानांतरण किया जावे परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास शिथिल कार्रवाई की निंदा की गई है जिसके द्वारा विधि समस्त कार्यवाही नहीं की जा रही।
टिप्पणियाँ
Popular posts
प्लाट या मकान जमीन लेने से पहले कर लें पुरी छानवीन नहीं तो कोर्ट के चक्कर लगा कर कहीं जान ना गंवानी पडे तहसीलदार प्रशासन देते है विक्रेता के ही पाछ में फैसला सुत्र बताते हैं कि विक्रेता से गलत फैसला सुनाने पर मिलती है अच्छी खासी रकम
चित्र
डबरा।बमरौली हनुमान मंदिर पर बन रहे दिव्य शक्तियों से भरपूर राम-जानकी मंदिर निर्माण पर भक्तगण करें तन-मन धन से सहयोग-सेविका माताश्री श्रीमती आशा बबेले
चित्र
चौघार कुशवाह समाज ने पिछोर तिराहे को महात्मा फुले चौराहा नाम करण की मांग को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मीपूरन राजा को सौंपा ज्ञापन
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र