दतिया।परम पूज्यनीय समाजसेवी स्वर्गीय श्री भागीरथ कुशवाहा नन्ना जी की तृतीय पुण्यतिथि पर निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया ।
दतिया।(पंचमहलकेसरी9425734503)परम पूजनीय समाजसेवी स्वर्गीय श्री भागीरथ कुशवाहा नन्ना जी की स्मृति में नेत्र शिविर का आयोजन उनके पुत्र रामलाल कुशवाहा द्वारा किया गया नेत्र शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमान फरमान अली जैदी, चांद भाई सीनियर एडवोकेट ने समाजसेवी स्वर्गीय श्री भागीरथ कुशवाहा नन्ना जी की छाया चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया  अध्यक्षता डॉक्टर राजकुमार कुशवाह भिंड ने की मंच संचालन  जनवेद सिंह कुशवाहा जी ने किया शिविर का समापन श्री कालीचरण कुशवाहा जी के द्वारा किया विशेष अतिथि डॉ केसी राठौर जी उपस्थित रहे आकाशवाणी सिंगर बहन अर्चना  बौद्ध ने स्मृति गीत गाया गया उसके बाद संजय यादव श्री गिर्राज दूध भंडार  दतिया ने किया उपस्थित अतिथियों का  फूल माला पहना कर जितेंद्र गौतम गुरु रघुवीर प्रताप सिंह कुशवाह जानकी कुशवाह सनी कुशवाह अरविंद हर्ष श्री लाल कुशवाहा गुलाब सिंह कुशवाह सरपंच  बाबू दादा सरपंच  रमाशंकर योगी आनंद कुशवाहा  नवल किशोर कुशवाहा घनश्याम कुशवाह धनीराम कुशवाह पवन कुशवाह रमेश सक्सेना दिनेश सक्सेना शिवम उपाध्याय विजय शर्मा हकीम सिंह गुर्जर वीर सिंह पटेल गुर्जर  घनश्याम कुशवाह सीताराम कुशवाह सिकरी डॉक्टर ए के त्रिपाठी इंदरगढ़ स्वागत किया गया नेत्र शिविर के आयोजको का रामलाल कुशवाह ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
भोपाल।दतिया विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में राशनकार्ड,बिजली, पानी ,रोड सड़कें,नालियो के लिए ग्रामीण जनता परेशान- अशोक दांगी बगदा
चित्र
दतिया।सम्यक अभियान संकल्प यात्रा का नौवें दिन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दांगी ने कमलनाथ सरकार की बताई उपलब्धियां।
चित्र
डबरा।संभागीय जाटव सुधार समिति द्वारा डबरा जिला बनाओ पर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सात मई को
चित्र
भोपाल।मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की शिवराज सरकार ने मांग नहीं मानी तो भाजपा का हाल कांग्रेस जैसा होगा- शलभ भदौरिया । एम एस बिशौटिया प्रधान संपादक पंचमहल केसरी अखबार 9425734503
चित्र
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र