बड़े बड़े विभिन्न अखबारों की एजेंसी लेकर ,अखबार बांटने वाले होकर भी पत्रकार बन गये है देहात क्षेत्र की ग्रामीण उप तहसीलों में ठगी करने की शिकायत मिलती है -सूत्र
जनसंपर्क विभाग अधिकारी विभिन्न विभागों को पी आर ओ सूचना नहीं भेजते हैं। सूत्र
भारत-सरकार सूचना विभाग से यूट्यूब चैनल के पत्रकारों मान्यता नहीं है ।सूत्र
सोशल मीडिया के पत्रकारों को मान्यता नहीं मिली है।सूत्र
पत्रकार बन कर लोगों को फर्जीवाड़ा जनता विभिन्न विभागों में ठगने का काम करते हैं । सूत्र
दतिया। दतिया कोतवाली टी आई रविंद्र गुर्जर एवं उनकी टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दतिया निवासी एक 21 वर्षीय युवक डुप्लीकेट कार्ड रख कर पत्रकार बनकर न केवल अवैध वसूली करता था बल्कि कई नामी गिरामी चेनलो के आईडी कार्ड भी बनवा रखे थे।फर्जीवाड़ा करने वाले पत्रकार को पुलिस ने गिरफ्तार कर हवालात कर दिया है। टीआई कोतवाली ने बताया कि एसपी अमन सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन एवं एडिशनल एसपी कमल मौर्य के निर्देशन और एसडीओपी दतिया शहर सुमित अग्रवाल के नेतृत्व में दतिया के अनुज गुप्ता पुत्र अनिल गुप्ता उम्र 21 वर्ष निवासी राजघाट कालोनी महावीर वाटिका के पास के खिलाफ शिकायत मिली थी कि यह फर्जी तरीके से
पत्रकारिता कर रहा है। शिकायत पर जब पूछताछ की गई तो अनुज के पास इंडिया टीव्ही,ज़ी न्यूज़,चौथा स्तम्भ ,भारत ए टू जेड के फर्जी आईडी कार्ड एवं एक पीआरओ लेटर भी मिला जो कि जड़ा हुआ था अनुज गुप्ता के खिलाफ धारा 420,467,468 के तहत केस दर्ज कर उसी के घर से गिरफ्तार किया गया है। फर्जी पत्रकार द्वारा दतिया एवं अन्य जगह की युवतियों को पत्रकार बनाने संबन्धी दस्तावेज भी नियुक्ति पत्र भी जब्त किए गया है । टीआई कोतवाली ने बताया कि पत्रकार अनुज के फर्जीबाड़े का पता उस समय चला जब उसके द्वारा दतिया महोत्सव मेला में अपने नाम के पोस्टर लगवाए एवं पोस्टरो में खुद को मीडिया पार्टनर बताया। तो इंडिया टी व्ही के स्थानीय पत्रकार की शिकायत पर अनुज के फर्जीबाड़े का खुलासा हुआ ।