पूर्व लोकसभा प्रत्याशी देवाशीष जारारिया को नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी बनाया जाने पर दी बधाई।
पंचमहलकेसरी9425734503
डबरा। कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के निर्देश पर व जिला ग्वालियर ग्रामीण अध्यक्ष अशोक सिंह की अनुशंसा पर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री चंद्रप्रभाष शेखर ने नगरीया निकाय चुनाव के लिए जिला ग्वालियर की नगर पालिका परिषद  डबरा का नगरीय निकाय चुनाव  प्रभारी पूर्व लोकसभा प्रत्याशी देवाशीष जारारिया  को बनाया है प्रभारी बनाया जाने पर कांग्रेस के स्थानीय नेता, सुरेश राजे विधायक डबरा, रंगनाथ तिवारी कार्यवाहक जिला ग्वालियर ग्रामीण अध्यक्ष , घनश्याम भार्गव,अशोक पराशर, अशोकतिवारी पूर्व जिलापंचायतसदस्यडबरा,केशवबघेल,फेरनसिहकुशबाह, जेपी शर्मा, गुलाब सिंह गुर्जर किसान नेता, कैलाश सरावगी, कोमल साहू, सूबेदार बिजोल, श्रीमती रीनू परसेडिया,रामरतन परसेडिया शिक्षक, गिरीश हुुकवानी
कमलेशराजौरियाया, जीतूराजौरिया,राकेशरावत, हाकिम सिंहजाट,बंटीराजपूत,दिव्यांशदुवेआईटीसेल,कमलवर्मा,नीरज यादव, एडवोकेट अवधकिशौरमौर्य , महाराज सिंह राजौरिया, वारिस अली कोठारी,सरदार कुशवाह जी ओमी पंडोलिया ,मानसिंह बघेल अरु , हाकिम सिंह मंडेलिया, श्रीमती नीतू सिंह राजावत मकोड़ा , वीरेंद्र शाक्य,किरणराजूजाटव अमरपुरा आदि कांग्रेस नेताओं ने बधाई शुभकामनाए दी।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दतिया।सम्यक अभियान संकल्प यात्रा का नौवें दिन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दांगी ने कमलनाथ सरकार की बताई उपलब्धियां।
चित्र
डबरा।संभागीय जाटव सुधार समिति द्वारा डबरा जिला बनाओ पर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सात मई को
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र
ग्वालियर।ग्वालियर चंबल संभाग में अनुसूचित जाति पर दर्ज प्रकरण वापस लिए जाएं - राजोरिया
चित्र