सिलवानी।(मनीष नामदेव )न्यायाधीश श्री नीरजकुमार प्रजापति के पदोन्नति एंव स्थानांतरण होने पर सम्मान मे विदाई समारोह ।

 सिलवानी ।माननीय न्यायाधीश श्री नीरजकुमार प्रजापति के पदोन्नति एंव स्थानांतरण होने के उपलक्ष्य मे अधिवक्ता संघ सिलवानी ने न्यायाधीश के सम्मान मे विदाई समारोह का कार्यक्रम रखा गया  कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण  दीपप्रज्वलन  कर  कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम मे सभी अधिवक्तागण ने एक स्वर मे माननीय न्यायाधीश के किये गये कार्य की सराहना की और उनके द्वारा  न्यायालय के जीणोद्धार और परिसर मे पर्यावरण संबंधी कार्य  पार्क  अन्य समाजिक कार्य एंव बार-बेंच के सेतु  के कार्य की प्रंशसा करते हुये उनके उच्चल भबिष्य की कामना की अधिवक्ता ने माननीय न्यायाधीश महोदय को स्मृति चिन्ह और शाल श्रीफल भेट कर सम्मानित किया  इस अवसर पर अधिवक्ता श्री एस के जैन  के के नेमा एम के सोनी बी एम बैरागी  एस एम इमरान एस एम लुकमान एस के श्रीवास्तव  दीपेश समैया मनोज त्रिवेदी संजय जैन संदीप जैन जी एस रधुवंशी  आलोक श्रीवास्तव मनोज राजपूत आर के नेमा सुनील श्रीवास्तव प्रदीप रधुवंशी सुरेंद्र तिवारी  अतुल श्रीवास्तव दिनेश यादव सुरेशमुंशी चंद मुंशी  अभियोजन  आर के बर्मा   न्यायालीन कार्मचारी  राजपाल राजपूत मोहित साहू योगेश सोनी राजू महौर मुलचंद  नायाब नाजिर   कल्पना ठाकुर धर्म रोहित  रूपसिंहजी सहित अन्य न्यायालीन कर्मचारी एवं पुलिस कर्मी सहित सभी उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट श्री सुनील श्रीवास्तव ने किया एव कार्यक्रम की अध्यक्षता  संघ अध्यक्ष श्री शैलेंद्र श्रीवास्तव ने एव आभार ए डी पी ओ श्री आर के बर्मा ने व्यक्त किया।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र