डबरा। सभी के दिलों में जगह बनाने वाले भाजपा सरकार के गृह मंत्री दतिया जिले के प्रवास पर रहते हुए विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे ।

डबरा।मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी कार्य विभाग के मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा 21 अगस्त 2021 तक जिले के दो दिवसीय प्रवास पर रहते हुए विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा 21 अगस्त 2021 को प्रातः 9.30 बजे डबरा से दतिया के लिए प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे दतिया निवास पर पहुंचेगे और आमजन से भेंट करेंगे। प्रातः 10.30 बजे आप माँ पीताम्बरा माई एवं शनि मंदिर में दर्शन करेंगे। प्रातः 11 बजे आप ग्राम डंगराकुआं में बाढ़ राहत सामग्री का वितरण करेंगे। दोपहर 12 बजे आप पटवारी फार्म दतिया में नर्सिग काॅलेज ग्रुप द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 1 बजे आप दतिया निवास पर पहुंचेगे (आरक्षित)। अपरान्ह 3.30 बजे आप स्थानीय शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे। सायं 4 बजे आप दतिया से डबरा के लिए प्रस्थान कर सायं 4.30 बजे डबरा पहुंचेगे और स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सायं 7 बजे डबरा से दतिया के लिए प्रस्थान कर रात्रि 7.30 बजे दतिया पहुंचेगे और गहोई वाटिका में  अशोक कमरिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे, भोजन करेंगे। रात्रि 9 बजे आप डबरा से दतिया के लिए प्रस्थान कर रात्रि 9.30 बजे डबरा निवास पर पहुंचेगे।गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा 22 अगस्त 2021 को प्रातः 9 बजे डबरा से लखेश्वरी माता के मंदिर चिटोली (भितरवार) के लिए प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे लखेश्वरी माता मंदिर पहुंचेगे और पूजन, दर्शन, प्रसाद आदि कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे। दोपहर 12 बजे आप लखेश्वरी माता मंदिर से डबरा के लिए प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे डबरा निवास पर पहुंचेगे (आरक्षित)। अपरान्ह 3 बजे से सायं 6.30 बजे तक पारिवारिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सायं 7 बजे आप डबरा से ग्वालियर के लिए प्रस्थान कर रात्रि 8 बजे ग्वालियर पहुंचेगे और कलेक्टर, आयुक्त नगर निगम, अन्य अधिकारियों के साथ अटल स्मारक स्थल चयन हेतु स्थल का निरीक्षण करेंगे। रात्रि 9 बजे आप ग्वालियर शहर के स्थानीय कार्यक्रमोें में भाग लेंगे। 23 अगस्त 2021 को आप रात्रि 12.30 बजे ग्वालियर से भोपाल एक्सप्रेस द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान कर प्रातः 5.40 बजे भोपाल पहुंचेगे और निवास के लिए प्रस्थान करेंगे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र
रक्षाबंधन बौद्धों को क्यों नहीं मनाना चाहिए- मिलिंद बौद्ध
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र