डबरा। विधायक सुरेश राजे के भातेजे को दी डा नरोत्तम मिश्रा ने उनके घर पहुंच कर श्रद्धांजलि। आकाश ने बाढ़ पीड़ितों को खाने के खूब पेकिंट बनाए।
डबरा । क्षेत्रीय विधायक सुरेश राजे के परिवार के बड़े भाई नारायण राजे के लड़के आकाश राजे ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी । शहर में शोक की लेहर दौर गई जैसे ही पता चला तो भतीजे आकाश राजे के परिवार व क्षेत्रिय विधायक सुरेश राजे के घरगृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा जी ने पहुंच कर दी श्रद्धांजलि अर्पित कर शांक संवेदना व्यक्त की उनके साथ जिला ग्वालियर ग्रामीण अध्यक्ष कौशल शर्मा जी , हरी सिंह सरपंच, प्रभु राठौर, अमरशंकरभारती ने श्रद्धांजलि अर्पित की ।