ग्वालियर।हुआ उजाला रामनगर वार्ड 60 में आदिवासियो के घर- घर पहुंची बिजली ,गोपाल किरन समाजसेवी संस्था की पहल पर विधायक डा सतीश सिकरवार ने लगवाई बिजली।

ग्वालियर । जिले के  वार्ड नं 60 झांसी रोड के पास रेलवे पुल के पास  मोगिया (आदिवासी समाज ) के लोग लगभग 20 वर्षों से अधिक समय से भय ,दशहत, वातावरण  के अंधकार में रहकर  जंगली जानवर, वन्य जीवों के बीच रहकर अंधेरे में रहकर सर्दी, गर्मी, वर्षा,  के हर मौसम में बिना लाइट के बीच रहकर शिक्षा के योग्य बच्चे भी  अंधकार में रहकर अपना जीवन काट रहे थे। इसके लिये  ग्वालियर कलेक्टर से  लेकर  प्रदेश , व केंद्रीय मंत्रियों तक मांग पत्र अधिकारियों तक मुलाकात कर अनुरोध किया गया  जिसमे गोपाल किरन समाजसेवी संस्था ने समुदाय के आग्रह पर पहल की और वीडियो वोलेंटियर की सवांददाता जहां आरा ने इस समस्या पर वीडियो बनाकर समस्या पर बदलाव लाने के  लिये अनुरोध किये।गांव के वासियो ने अपनी बात लोकप्रिय क्षेत्रीय विधायक  डॉ. सतीश सिकरवार की बीच रखा उन्होंने तुरन्त पहल कर उनके घर -घर तक बिजली पहुचाई जिससे उनके घर रोशन होने लगे है। क्षेत्रीय विधायक का सम्मान ग्राम वासियो ने किया। इसके लिए कार्यक्रम का आयोजन डॉ. सतीश सिकरवार के मुख्य अतिथि के रूप मे हुआ जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी व गोपाल किरन समाजसेवी  संस्था के अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे, विशिष्ट अतिथि के रूप मे दतिया से पधारे कॉग्रेस के  मोगिया समाज अध्यक्ष  रामकुमार मोगिया , वीडियो वोलेंटियर की सी.सी. जहाँआरा, कांग्रेस के इंदरगंज ब्लाक के अध्यक्ष श्री राकेश गुर्जर, कार्यकारी अध्यक्ष श्री राहुल बघेल आदि उपस्थित थे । प्रारम्भ में गांव की बालिकाएं कु.संजना, कु.निक्की, कु. बिटो, कु.वर्षा, कु.निक्की ने माननीय विधायक  का तिलक लगाकर स्वागत किया उसके बाद राष्ट्रीय गीत पवन, अर्जुन, किशन प्रस्तुत करने के उपरांत उनका  अभिनंदन गांव वासियों की ओर से  श्री दयाराम मोगिया, सुरेश वैध, श्रीप्रकाश सिंह निमराजे, जहाँआरा ( वीडियो वॉलीटियर की सामुदायिक संवावदाता) ,धर्मेंद्र यादव सेक्टर अध्यक्ष,दाल बाजार ने  व ग्रामीण जनों ने फूलमाला और शाल, पहनाकर किया। उसके बाद श्रीमती इमरती बाई, राजकुमारी, श्रीमती शान्ति बाई,सुदामा, जगतराम, विनोद, राकेश, शिवराम, मदन, मलखान, हरनारायण, पप्पू,रामनाथ, दलवीर, सेवकराम, मोतीलाल, बाबा, वण्टी, आदि  ग्रामीणों उनका स्वागत किया । और एक 9 सूत्रीय मांग पत्र श्रीप्रकाश सिंह निमराजे, अध्यक्ष,गोपल किरन समाजसेवी निमराजे के नेतृत्व श्री दयाराम मोगिया, श्री सुरेश वैद्य, जहाँआरा और ग्रामीणों ने मिलकर प्रदान किया इस अवसर पर विधायक डॉ. सिकरवार जी ने कहा कि आयोजित  कार्यक्रम में  कहा  कि लोगो ने विजली की लाइन डालने में कई प्रकार के व्यवधान डालने  का  प्रयास किया कि रामनगर में बिजली न हो इसके लिए कसम रखते हुए बताया जो अपार स्नेह एवं आशीर्वाद प्राप्त हुआ उसके लिए आपका दिल की गहराई  गहराइयों से आभार प्रकट करता हूं। आप सभी का यह स्नेह, आशीर्वाद मुझे सदैव जनसेवा के लिए प्रेरित करता है, मेरे जीवन में नई ऊर्जा प्रदान करता है,मैंने सदेव जीवन में विकास, प्रगति, उन्नति को महत्व दिया है, अपना सारा जीवन आपके नाम करता हूँऔर जो मांग पत्र दिया है उसको जल्दी हल कराऊँगा। जहांआरा,श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ने कहा कि आज हमारे प्रयास रंग लाये है जो असभंव सा लगने वाला प्रयास  फलीभूत हो सका है अब अगला प्रयास सभी को शिक्षा से जोड़ते हुए स्कूल की स्थापना कराना है  ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
युवा वाहिनी भारत ने मनाया 75 वा संविधान दिवस
चित्र
पिछोर न्याव तहसील में किसान एवं आम जनता हो रहे परेशान वर्ष के सीमांकन बंटाकान की फाइलें डाली है पेंडिंग तहसील कार्यालय में लगे हैं कई वर्षों से प्राइवेट लोग
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
ओबीसी महासभा के बनाए विभिन्न मण्डल अध्यक्ष घोषणा, रामविहारी बने किसान ओबीसी महासभा के मण्डल अध्यक्ष मछ्ण्ड
चित्र