करेरा। शास्त्री व महात्मा गांधी जी की जयंती कहा कि गांधी जी के विचार सत्य अहिंसा परमो धर्म से जोड़ता-विधायक जाटव
 महात्मा गांधी जी की जयंती कहा कि गांधी जी  के विचार सत्य अहिंसा परमो धर्म से जोड़ता-विधायक जाटव
करेरा । विधानसभा करेरा में कांग्रेस के ब्लॉक कार्यालय पर महात्मा मोहन कर्मचंद गांधी जी की 152वी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कांग्रेस के क्षेत्रीय विधायक प्रागीलाल जाटव उपस्थित रहे उन्होंने सर्वप्रथम महात्मा गांधी जी व पूर्व राष्ट्रपति शास्त्री जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी मोहन कर्मचंद गांधी देश के एक ऐसे राष्ट्र नेता थे जिन्होंने देश की आजादी के लिए हमेशा संघर्ष करते रहे और सत्य और अहिंसा पर वो धर्म के लिए लड़ाई लड़ते रहे आज हमारे बीच में नहीं हैं लेकिन उनके कहे गए शब्दों पर हमें चलना है और आज देश में गांधी जी की विचारधारा को लेकर कांग्रेसी चल रही है इस बीच में ब्लॉक अध्यक्ष डीपी श्रीवास्तव , नरेंद्र यादव ,बलरामयादव, श्रीमती सीमा गौड़, श्रीमतीअवंती मिश्रा, नवाब यादव, आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दतिया।सम्यक अभियान संकल्प यात्रा का नौवें दिन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दांगी ने कमलनाथ सरकार की बताई उपलब्धियां।
चित्र
डबरा।संभागीय जाटव सुधार समिति द्वारा डबरा जिला बनाओ पर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सात मई को
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र
ग्वालियर।ग्वालियर चंबल संभाग में अनुसूचित जाति पर दर्ज प्रकरण वापस लिए जाएं - राजोरिया
चित्र