दतिया।(राजकुमारश्रीवास्तव)गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने बड़ौनी में कबीर स्तंभ का किया लोकार्पण
 

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने बड़ौनी में कबीर स्तंभ का किया लोकार्पण 

समाज की प्रतिभाओं कबीर सम्मन से नवाजा ।

दतिया।राष्ट्रीय सतगुरू कबीर कोरी-कोली महासभा नई दिल्ली द्वारा प्रमुख महंत श्री प्रेम साहेब (प्प्) छोटी बड़ौनी की प्रेरणा से सदगुरू कबीर आश्रम बड़ौनी में स्थापित कबीर स्तंभ का लोकार्पण मध्यपद्रेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने किया। गृह मंत्री ने इस मौके पर सदगुरू कबीर आश्रम के महंत श्री प्रेम साहेब सहित समाज की 42 प्रतिभाआंे को कबीर रतन से सम्मानित किया। कबीर स्तंभ के लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता देश के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविद के अग्रज श्री रामस्वरूप भारती ने की। इस मौके पर मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री नारायण प्रसाद कबीरपंथी, नगर परिषद बड़ौनी की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सावित्री किशोर सूत्रकार विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थी। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर गुरू वंदना से शुरू किया। गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने कबीर स्तंभ का लोकार्पण कर कोली-कोरी समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सदगुरू कबीर कोरी-काली महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामकिशोर वर्मा ने कबीर स्तंभ की स्थापना के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि कबीर स्तंभ स्थापित करने का मुख्य उद्देश्य कबीर समाज में फैले अंधविश्वास, रूढ़ीवादी एवं सामाजिक कुरूतियों को दूर कर शिक्षा का प्रचार-प्रसार देना है। इसके साथ ही कबीर सहित के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाना है। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अर्चना सागर और सुश्री दीप्ती तंतुवाय ने किया। इस दौरान गृह मंत्री ने राष्ट्रीय सदगुरू कबीर कोरी कोली महासभा द्वारा जारी वर्ष 2022 वार्षिक कैलेण्ड़र का विमोचन भी किया। इनका हुआ सम्मान कार्यक्रम में सर्वश्री आरडी पंथी, श्रीमती अनीता भिटौरिया, एचपी वर्मा, श्रीमती डॉ. प्रियंका प्रसाद, संजय अलापुरिया, श्रीमती डॉ. कुसुम गांधाी, एसआर कोहली, भगवान दास रमेला, अनीता हरीश विजोरिया, विजय कुमार तनोरिया, पीसी वर्मा, श्रीमती ललीता हरिदास, नीतू बृजकिशोर कोहली, रांधावा चेल, राजकुमार कोहली आदि के नाम शामिल है। इस अवसर पर सर्वश्री गिन्नी राजा, दीपक बेलपत्री, अतुल भूरे चौधरी, पवन पहारिया, वल्लन वैध, रामस्वरूप सेन, बड़े राजा आदि उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र