*जब पूर्व विधायक के साथ यह होता है तो आम जनता की कैसी लूट होती होगी*
बिलखते हुए पूर्व विधायक शकुंतला ने कहा कि अस्पताल में इतना अत्याचार, ऐसी लूट खसोट देख कर मेरी ऐसी आत्मा तड़प रही है। गांव और मेरे क्षेत्र के गरीब लोग इलाज को आ रहे हैं, जिन पर साधन नहीं है उन्हें कैसे लूटा जा रहा है, जब हम जैसे लोगों के साथ ऐसा हो रहा है तो उनके साथ क्या हो रहा होगा।
मैं इस मुद्दे पर पीछे नहीं हटने वाली कलेक्टर से शिकायत करुंगी। मैंने डॉक्टर तोमर को कहा भी कि आप उन मैडम से बोल देते कि नॉर्मल डिलीवरी है तो मेरे साथ ऐसा ना होता। तो डॉक्टर कहने लगे कि मेरी गलती है। आरोपों की इस बौछार के दौरान पूर्व विधायक शकुंतला खटीक ने अपने हैंड पर्स से पैसों की गड्डी निकालकर भी बताई। और कहा कि ऑपरेशन की अगर कोई स्थिति बनती तो मैं पहले ही बोल देती लेकिन ऐसी कहीं से कहीं स्थिति नहीं थी, सब इस बात के साक्षी हैं।