दतिया। गोलाघाट पुलिस की दोहरी नीति नॉर्मल धारा के तहत मामला किया दर्ज जवकि अनुसूचित जाति के लोगों को दबंग रावत समाज के लोगों ने जान से मारने के लिए किया था प्राणघातक हमला अवैध खनन माफियाओं भी ।
दतिया। गोलाघाट पुलिस ने जाटव समाज के लोगों पर कुछ सड़क को लेकर रावत समाज के लड़कों से मुंह बाद हो लेकिन रफा-दफा भी हो गया दो घंटे बाद दबंग माफिया अवैध हथियार के साथ हमारे ऊपर हमला कर दिया और जान से शरिया से सिर में मार दी और जिला दतिया के भरसूला गांव में कुछ रावत समाज के व्यक्तियों ने जाटव समाज के व्यक्तियों पर हमला कर एवं उनके मकान जला दिए गए मगर थाना प्रभारी की हरकत से नॉर्मल धारा पर एफआईआर दर्ज की गई जिसको लेकर आज समस्त भीम आर्मी के टीम एवं बरसूला  गांव के ग्रामीण वालों ने दतिया एसपी ऑफिस पहुंचकर ज्ञापन दिया तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और हमारे घर में आग लगाई उसकी एफआईआर में धाराएं बढ़ाइए  यदि 2 दिन के अंदर हमारी मांगे स्वीकार नहीं की जाती तो दतिया जिले में बहुत बड़ा व्यापी आंदोलन किया जाएगा
जिसमें ग्वालियर एवं दतिया जिले के समस्त पद अधिकारी उपस्थित रहे

परवेंद्र (घोरपड़े)
टिप्पणियाँ