ग्वालियर। राज्य सरकार के खिलाफ झूठी कार्यवाही करने व विरोध में प्रदर्शन कर दिया कांग्रेस ने ज्ञापन। कांग्रेसीयो पर झूठे मुकदमे वापस ले ।
ग्वालियर।कांग्रेस ने हजीरा मंडी को लेकर विरोध प्रदर्शन व गिरफ्तारी के विरोध में पुतला दहन करने वालों पर धारा 307,506,323,294,34,144,110, विभिन्न धार लगाने व रासुका की कार्यवाही के खिलाफ आंदोलन तेज करने का एलान किया है। इसके साथ ही कांग्रेसी नेताओं द्वारा प्रशासनिक स्तर पर भी इस मामले को लेकर अपना विरोध जताया जा रहा है इसी तारतम्य ग्वालियर के कांग्रेसी नेता गण कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे और यहां कलेक्टर एवं एसएसपी से चर्चा कर नेताओं पर दर्ज हुए मामलों को वापस लेने और प्रशासन द्वारा पक्षपातपूर्ण कार्रवाई न करने की मांग की।ग्वालियर में हजीरा सब्जी मंडी को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है कांग्रेस के पुतला दहन में एस आई के झुलसने के बाद जहां प्रशासन द्वारा कांग्रेस नेताओं के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर पांच नेताओं को जेल पहुंचा दिया तो वही इस पूरे आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं कांग्रेस नेता सुनील शर्मा के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की है ऐसे में कांग्रेस नेताओं ने आज कांग्रेस कार्यालय में बैठक के बाद कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचकर अपना विरोध जताया साथ ही कलेक्टर एवं एसपी से चर्चा का इस संबंध में अपनी मांगे रखी। इस दौरान कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ,सुरेश राजेे  प्रवीण पाठक  कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा कांग्रेसी नेता सुनील शर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता भी कलेक्ट्रेट पहुंचे।कांग्रेस नेताओं का कहना है कि विरोध की आवाज को तानाशााही तरीके से कुचला जा रहा है। गरीबों की मंडी हटाने का विरोध कर रहे कांग्रेसजनों पर राजनीतिक दुर्भावना से दमनकारी कार्रवाई की जा रही है। लोेकतंत्र में विरोध के तरीकों में से एक पुतला जलाना भी है।पुतला छीनते समय एसआई गौतम झुलस गए, यह दुर्भाग्यपूर्ण व दुखद हैं।हम उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं, कांग्रेस नेताओं ने कहा कि हमारे एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने ही सबसे पहले एसआई को बचाने की कोशिश की थी। नेताओं ने घटना की निष्पक्ष जांच व एवं पुलिस कार्यवाही स्थगित किए जाने की मांग की।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दतिया।सम्यक अभियान संकल्प यात्रा का नौवें दिन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दांगी ने कमलनाथ सरकार की बताई उपलब्धियां।
चित्र
डबरा।संभागीय जाटव सुधार समिति द्वारा डबरा जिला बनाओ पर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सात मई को
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र
ग्वालियर।ग्वालियर चंबल संभाग में अनुसूचित जाति पर दर्ज प्रकरण वापस लिए जाएं - राजोरिया
चित्र