डबरा / पन्ना। मध्यप्रदेश की एससी सीट से टिकट दिलाने एवं एससी आयोग में सदस्य बनाने के लिए भाजपा की महिला नेत्री से पांच लाख से 25लाख व फिजिकल रिलेशन की डिमांड, एससी-एसटी एक्ट अन्य धाराओं के तहत डबरा के कृष्णा सिंह गुर्जर पर मामला दर्ज।
पन्ना/ डबरा।आज कल देश में सभी को राजनीति करने का भूत सवार हो गए हैं चाहे फिर कुछ भी पद मिल जाए या राजनीति में  सभी जानने लगे ऐसा ही भाजपा की अनुसूचित जाति की महिला नेताओं को भाजपा में बड़ा पद और विधानसभा टिकट दिलाने के लिए फिजिकल रिलेशन की डिमांड करने का मामला सामने आया है। पन्ना से बीजेपी की जिला मंत्री अमिता बागरी पति अतुल जैन अनुसूचित जाति महिला ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। शिकायत में महिला नेत्री ने बताया कि जिले में खुद को संगठन का बड़ा नेता बताने वाला एक व्यक्ति ठगी और ब्लैकमेलिंग की वारदातों को अंजाम दे रहा है। उसने मुझे होटल में मिलने बुलाया और दिल्ली में बड़ा पद, विधानसभा टिकट जैसे प्रलोभन दिए। इसकी एवज में उसने 5 लाख रुपए और फिजिकल रिलेशन बनाने के लिए दवाब बनाया। उसने कई महिला नेताओं को भी ये सब ऑफर किया है। उसने होटल में मेरे साथ बदसलूकी और कॉल रिकॉर्डिंग वायरल करने की धमकी दी। मैंने विरोध किया तो उसने मुझे गालियां दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ये है पूरा मामला: अमिता बागरी के मुताबिक, एफआईआर में कृष्णा सिंह शहर की आलीशन होटल में ठहरा हुआ है। उसने खुद को बीजेपी संगठन का बड़ा नेता बताया है। उसने महिला नेताओं को खुद से मिलने के लिए होटल बुलाया। कुछ दिनों से वह मेरे साथ फोन पर संपर्क में था। उसने मुझे मोहनराज विलास होटल में मिलने के लिए बुलाया। तो मेरे साथ भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता के साथ में पहुंचे तो कृष्ण सिंह जो डबरा का है मुझे अकेले कमरे में बुलाया। मुझे शंका हुई लेकिन में चली गई तो मुझे अनावश्यक प्रलोभन दिए। उसने कहा कि तुम्हें दिल्ली में बड़ा पद दिलवा दूंगा, विधानसभा चुनाव का टिकट और किसी आयोग का अध्यक्ष बनवा दूंगा। इसके साथ ही उसने गंदे इशारे किए। इसके लिए तुम्हें 20-25 लाख रुपए खर्च करने होंगे।। होटल में उसने गंदी गंदी गली गलोच की  बोला  तेरी वीडियो रिकॉर्डिंग वायरल कर दुंगा। मेरे साथ उसने गलत करने की मांग की तो चिल्लाई तो कार्यकर्ता ने बचाया  कृष्ण सिंह पर एससी-एसटी एक्ट अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस जांच में जुटी।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
कांसोटिया को अजाक्स की साधारण सभा बुलाने का कोई संवैधानिक अधिकार नहीं प्रांताध्यक्ष मौर्य
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र
ग्वालियर ग्रामीण कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के तत्वावधान में कार्यकर्ता सम्मेलन का सफल सम्पन्न
चित्र
भारतीय कलाकार संघ के जिला ग्वालियर अध्यक्ष बने हास्य कवि कलाकार वीरेंद्र झा
चित्र