डबरा।गल्ला उद्योग एवं व्यापारी संघ द्वारा होली मिलन समारोह में डबरा शहर का विकास हो ऐसी मेरी इच्छा। गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा
डबरा -गल्ला उद्योग व्यापारी संघ ने मनाया होली महोत्सव, खूब खेली राधा कृष्ण संग फूलों की होली। वहीं गल्ला उद्योग एवं व्यापारी संघ द्वारा होली मिलन समारोह सिंधी पंचायती गुरुद्वारा में आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ,विशिष्ट अतिथि पूर्व मंंडी अध्यक्ष अशोक गौतम एवं गल्ला उद्योग व्यापारी संघ के अध्यक्ष मुन्ना लाल गुप्ता,सहित शहर के सभी गल्ला व्यापारी मौजूद रहे कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया इस दौरान व्यापारी संघ की ओर से मुन्नालाल गुप्ता ने डबरा शहर को व्यापार के क्षेत्रों में बढ़वा देने,डबरा को जिला बनाने, सिविल अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार करने,ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करने सहित अन्य बिंदुओं पर अपनी मांग रखी। तो मुख्य अतिथि  डॉ नरोत्तम मिश्रा नेेअपने उद्बोधन  कहा डबरा की विकास कार्यों को लेकर दर्द झलकता है  हमारे उन्होंने कहा कि आज ही में एक डामर रोड का भूमि पूजन करने वाला था लेकिन किन्हीं कारणों से नहीं कर सका क्योंकि फोटो फ्रेम के अंदर ही अच्छी लगती है। अगर वह फ्रेम से बाहर निकले तो बेकार लगेगी मे और भारतीय जनता पार्टी भी चाहती है कि डबरा का विकास हो डबरा प्रगति के पथ पर आगे बढ़े, डबरा में व्यापार बढे-इसके लिए मुझे आप सभी लोगों का सहयोग चाहिए।इस मौके पर पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष मुकेश कुमार बंटी गौतम,जितेंद्र गुप्ता मौजूद रहे।   
टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
अनूपपुर/रामनगर(सूमिता शर्मा ब्यूरो प्रमुख ) पूर्व मस्टर श्रमिकों ने सीनियारिटी के आधार पर मांगा रोजगार एवं 7 बिंदुओं पर प्रस्तुत किया ज्ञापन ।
चित्र
भोपाल।बीजेपी मध्य प्रदेश की 103 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तलाश रही है,बदल सकते हैं चहरे भांडेर, डबरा, सेवड़ा भितरवार विधानसभा में कांग्रेस पार्टी दस गुनी मजबूत ।
चित्र
डबरा।एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज गुडामाफीय ने राहुलअंब के घर जाकर महिलाओं के साथ की हाथापाई घरों के दरवाजे तोड़ कर दी जान से मरने की धमकी दी वहीं खुमन सिह कुशवाहा के रिश्ते दार की तरफ से पुलिस ने राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जांच शुरू की लेकिन एससी-एसटी एक्ट में अभी पुलिस ने पार्षद सहित किसी को गिरफ्तारी नहीं की है ।
चित्र