डबरा।गल्ला उद्योग एवं व्यापारी संघ द्वारा होली मिलन समारोह में डबरा शहर का विकास हो ऐसी मेरी इच्छा। गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा
डबरा -गल्ला उद्योग व्यापारी संघ ने मनाया होली महोत्सव, खूब खेली राधा कृष्ण संग फूलों की होली। वहीं गल्ला उद्योग एवं व्यापारी संघ द्वारा होली मिलन समारोह सिंधी पंचायती गुरुद्वारा में आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ,विशिष्ट अतिथि पूर्व मंंडी अध्यक्ष अशोक गौतम एवं गल्ला उद्योग व्यापारी संघ के अध्यक्ष मुन्ना लाल गुप्ता,सहित शहर के सभी गल्ला व्यापारी मौजूद रहे कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया इस दौरान व्यापारी संघ की ओर से मुन्नालाल गुप्ता ने डबरा शहर को व्यापार के क्षेत्रों में बढ़वा देने,डबरा को जिला बनाने, सिविल अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार करने,ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करने सहित अन्य बिंदुओं पर अपनी मांग रखी। तो मुख्य अतिथि  डॉ नरोत्तम मिश्रा नेेअपने उद्बोधन  कहा डबरा की विकास कार्यों को लेकर दर्द झलकता है  हमारे उन्होंने कहा कि आज ही में एक डामर रोड का भूमि पूजन करने वाला था लेकिन किन्हीं कारणों से नहीं कर सका क्योंकि फोटो फ्रेम के अंदर ही अच्छी लगती है। अगर वह फ्रेम से बाहर निकले तो बेकार लगेगी मे और भारतीय जनता पार्टी भी चाहती है कि डबरा का विकास हो डबरा प्रगति के पथ पर आगे बढ़े, डबरा में व्यापार बढे-इसके लिए मुझे आप सभी लोगों का सहयोग चाहिए।इस मौके पर पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष मुकेश कुमार बंटी गौतम,जितेंद्र गुप्ता मौजूद रहे।   
टिप्पणियाँ
Popular posts
प्लाट या मकान जमीन लेने से पहले कर लें पुरी छानवीन नहीं तो कोर्ट के चक्कर लगा कर कहीं जान ना गंवानी पडे तहसीलदार प्रशासन देते है विक्रेता के ही पाछ में फैसला सुत्र बताते हैं कि विक्रेता से गलत फैसला सुनाने पर मिलती है अच्छी खासी रकम
चित्र
डबरा।बमरौली हनुमान मंदिर पर बन रहे दिव्य शक्तियों से भरपूर राम-जानकी मंदिर निर्माण पर भक्तगण करें तन-मन धन से सहयोग-सेविका माताश्री श्रीमती आशा बबेले
चित्र
चौघार कुशवाह समाज ने पिछोर तिराहे को महात्मा फुले चौराहा नाम करण की मांग को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मीपूरन राजा को सौंपा ज्ञापन
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र