खरगोन।महाशिवरात्रि पर्व पर अनुसूचित जाति वर्ग की पूजा-अर्चना नहीं करने पर महिला सहित एसपी कार्यालय पहुंचे तब पुजारी व दो समान्य महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज। भाजपा नेता पदाधिकारी मंत्री पुजारी को बचाने में लगे है इसलिए पुलिस ने नहीं की गिरफ्तारी।
 खरगोन।9425734503 पंंचमहलकेसरी ।ग्राम पंचायत टेमला मे माहशिवरात्रि पर एक अनुसूचित जाति की युवती को महादेव की पूजा करने से रोक दिया गया। पुजारी ने युवती को मंदिर में एंट्री नहीं दी। इस घटना को लेकर जमकर बवाल मचा है। मामला टेमला गांव का है। महाशिवरात्रि पर जब युवती पूजन करने मंदिर पहुंची, तो पुजारी ने उसे भीतर जाने से रोक दिया। पुजारी के साथ दो महिलाएं भी उसे भीतर नहीं जाने का कहने लगीं। युवती पूजा करने देने की गुहार लगाती रही। संविधान की दुहाई देती रही। पुलिस को बुलाने की भी बात कही। लेकिन उसकी एक नहीं सुनी गई। युवती कहती रही कि संविधान में कहां लिखा है कि यह सिर्फ तुम्हारे भगवान हैं। इस मामले में गुरुवार को युवती के साथ अनुसूचित जाति के लोग एसपी ऑफिस पहुंचे और विरोध जताया। जिसके बाद मेनगांव पुलिस ने पुजारी के साथ ही दो महिलाओं पर एससी-एसटी एक्ट एवं मंदिर में पूजा अर्चना नहीं करने का केस दर्ज किया है।

काफी देर बहस के बाद युवती को जबरन घुसना पड़ा

महाशिवरात्रि के दिन पूजा खांडे नाम की युवती शिव मंदिर में पूजन करने पहुंची थी। वह जब मंदिर में प्रवेश करने लगी तो पुजारी ने उसे बाहर ही रोक दिया। वह भीतर जाने लगी तो दो महिलाएं भी उसे रोकने लगीं। उसने पुलिस बुलाने का कहा तो, कहने लगीं बुला ले, पर मंदिर के भीतर नहीं जाना। काफी देर तक बहस के बाद उसे जबरन पूजन के लिए मंदिर में घुसना पड़ा। पुजारी ने उसे रोकने की कोशिश भी की। इस दौरान यहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया। यह वीडियो सामने आने के बाद बवाल मच गया। गुस्साए समाजजन एसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने नारेबाजी कर न्याय की मांग की

संविधान में कहां लिखा ही हमें पूजा करने से रोका जाए

पीड़िता का कहना है कि पंडित मंदिर में नहीं जाने दे रहे थे। हमें मंदिर में पूजा करने का अधिकार चाहिए, संविधान में कहां लिखा कि हम मंदिर नहीं जा सकते। उस वक्त 100 से 200 लोग देख रहे थे। उसके बावजूद भी कुछ नहीं कहा। मंदिर में जाने का सभी को हक है।

तीनों की जल्द होगी गिरफ्तारी
एसपी सिद्धार्थ चौधरी का कहना एक मार्च को वीडियो सामने आया था। टेमला की युवती को मंदिर में पूजा करने से रोका है। मामले में तीन के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट एवं मंदिर में पूजा अर्चना नहीं करने का केस दर्ज किया है।शीघ्र गिरफ्तारी करेंगे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र
रक्षाबंधन बौद्धों को क्यों नहीं मनाना चाहिए- मिलिंद बौद्ध
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र