डबरा।एस आर एम हॉस्पीटल में लगेगा चार दिन "कोरोना बूस्टर डोज केम्प ,27 जुलाई से 30 जुलाई तक लगाये जायेंगे कोरोना बूस्टर डोज -- डा श्रीवास्तव
डबरा।डबरा शहर के एक मात्र सर्व सुविधा युक्त एस आर एम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, रामगढ़ पुल के पास डबरा में कोरोना बूस्टर डोज केम्प का आयोजन दिनांक 27 जुलाई से 30 जुलाई तक किया जा रहा है, इस संबंध में जानकारी देते हुए एस आर एम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. सागर श्रीवास्तव ने बताया कि इस बूस्टर डोज केम्प में 18 से 60 वर्ष तक के नागरिक कोरोना से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगवा सकते हैं, केम्प का आयोजन दिनांक 27 जुलाई से 30 जुलाई तक सुबह 9 बजे से 12 बजे तक प्रतिदिन रखा गया है. अतः अधिक से अधिक लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि एस आर एम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, रामगढ़ पुल के पास ग्वालियर रोड़ डबरा पर लगने वाले इस केम्प का लाभ उठा कर खुद को एवं अपने परिवार को कोरोना से सुरक्षित बनायें।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र