डबरा।24 सितम्वर 22 सुबह दस बजे शनिवार को व्लड डोनेशन कैम्प माहौर ग्वार्रै वैश्य समाज धर्मशाला में आयोजन किया जा रहा है यह कैंप श्री माहौर ग्वार्रे वैश्य समाज के तत्वावधान में रेड क्रॉस सोसाइटी डबरा के सहयोग से श्री स्वर्गीय लक्ष्मीनारायण जी लोहिया समाजसेवी बम्बई और डबराशहरकेसमाजसेवी,स्वतंत्रता सेनानी मीसाबंदी श्री बाबूलाल गुप्ता जी के पुत्र राष्ट्रीय सह सचिव श्री अशोक गुप्ता जी वकील साहब के भाई स्वर्गीय श्री सतीश चंद गुप्ता समाज सेवी की याद में लगाया जा रहा है इस कैंप में रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष डबरा एसडीएम श्री प्रदीप कुमार शर्मा जीऔर सचिव श्री दीपक भार्गव जी भी मौजूद रहेंगे।पथ किंग पैथोलॉजी के सहयोग रहेगा टी एस एच , कोलेस्ट्रॉल, शुगर , इन तीनों में से एक जांच ₹10 की रजिस्ट्रेशन से की जाएंगी ।निवेदन है कि ब्लड देने के लिए अपनी सहमति दे अपील करने वाले अनिल गुप्ता अध्यक्ष 9907453052श्री सचिन गोयलसचिव7000933359 माहौर ग्वार्रै वैश्य समाज डबरा ।
डबरा।24 सितम्वर 22शनिवार को व्लड डोनेशन कैम्प माहौर ग्वार्रै वैश्य समाज धर्मशाला में।