डबरा।मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री ध्यान दे शिक्षकों के तबादले कुछ विभाग के द्वारा भी करें शिक्षाकर्मियों के तबादले जो ।
डबरा,ग्वालियर । मध्य प्रदेश में सभी विभागों में तबादले के लिए आदेश सरकार ने कर दिए हैं और  कुछ विभागो में तबादले होना शुरू हो गये है लेकिन शिक्षा विभाग में तबादले के लिए अभी इच्छुक शिक्षक तबादले के आवेदन कर रहे हैं लेकिन शिक्षा विभाग में जो एक ही स्कूल में चार या पांच तीन से उसी स्कूल में  डाटे हुए हैं उनके तबादले सरकार नहीं कर रही है जिससे राजनीति में दिलचस्पी दिखाई देते हैं जबकि अक्सर देखा जाए तो डबरा विधानसभा क्षेत्र में स्थानिया शिक्षक सबसे ज्यादा है लेकिन  जब भर्ती हुए तब से एक ही जगह स्कूल में डाटे हुए हैं सुबह स्कूल में जाते हैं  चार घंटे बाद स्कूल बाद करने है राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ राजनीति करने का काम करते हैं काई स्कूलों में तो  शिक्षक जाते ही नहीं सिर्फ रजिस्टर में तीस दिन की हाजरी रजिस्टर में एक ही लगा कर राजनीति करने में लगे रहते हैं देखा जाए तो सबसे ज्यादा डबरा विधानसभा क्षेत्र भितरवार दतिया ग्वालियर सबसे ज्यादा शिक्षा विभाग के शिक्षाकर्मि अधिक संख्या में राजनीतिक करते हैं ऐसे शिक्षा पर सरकारी स्कूलों में शिक्षक की वजह से शिक्षा में कमी आई है और निजी स्कूल में बच्चे जा रहे हैं  इसलिए जो मुख्यमंत्री जी ने शिक्षा विभाग में तबादले का जो आदेश दिया है कि इच्छा अनुसार तबादले होंगे तो जो  एक ही स्कूल में वषों से रिटायर्ड के समय तक वहीं बने रहेंगे तो तबादलें प्रक्रिया बेकर है इसलिए तो बच्चो को टीचर पढ़ते काम है राजनैतिक पार्टी के साथ नेतागिरी करने का काम करते हैं इसलिए तबादले में विभाग द्वारा भी आदेश करें  जिससे पांच या तीन साल से एक ही स्कूल में पदस्थ हो उनके तबादले शिक्षा विभाग कर सके और ग्वालियर जिले से दुसरे जिले में भजे जिससे राजनीति में दिलचस्पी करने वाले शिक्षक बच्चों पर पढ़ाई-लिखाई में ध्यान दे सके और सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ सके।
टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
दतिया। पंचमहलकेसरी /पेड़ न्यूज़ के मामले में दो मार्च को दिल्ली कोर्ट में अंतिम फैसला , गृहमंत्री डा मिश्रा जी के पछ में आयेगा फैसला तो विधायकी व मंत्री पद बचा रहेगा नहीं तो 2023 में विधानसभा का चुनाव भी नहीं लड पायेंगे।
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र
ग्वालियर। सिंधिया का कोई बाजूद नहीं वे वर्चस्व लिए करते हैं जनता के साथ दोगली राजनीति---विधायक रामबाई परिहार पथरिया
चित्र
ग्वालियर।रेखा सैन रहेगी ब्यूटीपार्लर एसोसिएशन ग्वालियर की सचिव।
चित्र