ग्वालियर।कांग्रेस पार्टी के लिए विधानसभा 2023 के चुनाव से पहले झटका ।कांग्रेस छोड़ घर वापस लौटे पूर्व विधायक बलबीर सिंह दंडोतिया फिर बसपा में हुऐ शामिल । कांग्रेस भाजपा के नेतागण एक ही थाली के चट्टे-बट्टे भीतर से दलित विरोधी-- बलवीर सिंह दंडोतिया बसपा नेता
कांग्रेस छोड़ घर वापस लौटे पूर्व विधायक बलबीर सिंह दंडोतिया फिर बसपा में हुऐ शामिल  ।
ग्वालियर । एम एस बिशौटिया संपादक पंचमहलकेसरी अखबार 9425734503/ मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा से बलबीर सिंह दंडोतिया बसपा से विधायक रहे  लेकिन सन 2018 में बसपा छोड़ कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए और उन्होंने कांग्रेस से टिकट भी नहीं मिल पाया और कांग्रेस पार्टी बने रहे लेकिन उनकी पूंछ नहीं हो रही थी घुटन महसूस कर रहे थे इसलिए उन्होंने फैसला लिया कि घर वापस लौट कर चले  सोमवार को बसपा प्रदेश अध्यक्ष रामाकांत पिप्पल और जिला ग्वालियर अध्यक्ष सतीश मंडेलिया एवं संभाग स्तरीय के कार्यकर्ता पदाधिकारी गण एवं सभी के समझ बहुजन समाज पार्टी के संभागीय कार्यालय ग्वालियर पर पूर्व विधायक बलवीर सिंह दंडोतिया ने बसपा की सदस्यता ली उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कांग्रेस पार्टी में छोटे कार्यकर्ताओं का कोई बाजूद नहीं है जो सही कहने की हिम्मत रखते हैं उनके दिग्विजय सिंह पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी पूर्व मुख्यमंत्री   सीधे तौर बात नहीं करते हैं और दोनों कांग्रेस पार्टी के नेता भीतर से जाटव समाज एवं दलित विरोधी है वे भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों नेता से सांठ-गांठ कर मध्यप्रदेश में  कांग्रेस की कमान संभालने का काम कर रहे हैं जिससे राजनीति और अर्थव्यवस्था कम नहीं हो जाये इसलिए दलितों के मध्य प्रदेश में बहन जी के बाद फूलसिंह बरैया ग्वालियर से पुरे मध्यप्रदेश दलितों में अपने आप में बाजूद रखतें जब वे ही लूपलाइन में कांग्रेस पार्टी रखे हैं इसलिए हम बसपा में जहां इज्जत सम्मान और आदर है वो मान्यवर कांशीराम साहेब जी की बनी हुई पार्टी और जिसका बहन मायावती जी के नेतृत्व में चल रही बहुजन समाज पार्टी का डंका बजा रहा है तो सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाये की बात करने वाली पार्टी में काम करने हम पुनः सदस्य बने हैं और पुरे मध्यप्रदेश में बसपा में शामिल करने के लिए समान्य पिछड़ा वर्ग बताएंगे ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र
ग्वालियर।रेखा सैन रहेगी ब्यूटीपार्लर एसोसिएशन ग्वालियर की सचिव।
चित्र
भोपाल।बीजेपी मध्य प्रदेश की 103 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तलाश रही है,बदल सकते हैं चहरे भांडेर, डबरा, सेवड़ा भितरवार विधानसभा में कांग्रेस पार्टी दस गुनी मजबूत ।
चित्र
दिल्ली।बचपन में मेरे पिता मेरे साथ यौन शोषण करते रहे, मैंने कितनी रातें बिस्तर के नीचे बिताई यह दुःख भरी बातें की उजागर, दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति ने पढ़िए।
चित्र