कांग्रेस छोड़ घर वापस लौटे पूर्व विधायक बलबीर सिंह दंडोतिया फिर बसपा में हुऐ शामिल ।
ग्वालियर । एम एस बिशौटिया संपादक पंचमहलकेसरी अखबार 9425734503/ मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा से बलबीर सिंह दंडोतिया बसपा से विधायक रहे लेकिन सन 2018 में बसपा छोड़ कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए और उन्होंने कांग्रेस से टिकट भी नहीं मिल पाया और कांग्रेस पार्टी बने रहे लेकिन उनकी पूंछ नहीं हो रही थी घुटन महसूस कर रहे थे इसलिए उन्होंने फैसला लिया कि घर वापस लौट कर चले सोमवार को बसपा प्रदेश अध्यक्ष रामाकांत पिप्पल और जिला ग्वालियर अध्यक्ष सतीश मंडेलिया एवं संभाग स्तरीय के कार्यकर्ता पदाधिकारी गण एवं सभी के समझ बहुजन समाज पार्टी के संभागीय कार्यालय ग्वालियर पर पूर्व विधायक बलवीर सिंह दंडोतिया ने बसपा की सदस्यता ली उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कांग्रेस पार्टी में छोटे कार्यकर्ताओं का कोई बाजूद नहीं है जो सही कहने की हिम्मत रखते हैं उनके दिग्विजय सिंह पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी पूर्व मुख्यमंत्री सीधे तौर बात नहीं करते हैं और दोनों कांग्रेस पार्टी के नेता भीतर से जाटव समाज एवं दलित विरोधी है वे भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों नेता से सांठ-गांठ कर मध्यप्रदेश में कांग्रेस की कमान संभालने का काम कर रहे हैं जिससे राजनीति और अर्थव्यवस्था कम नहीं हो जाये इसलिए दलितों के मध्य प्रदेश में बहन जी के बाद फूलसिंह बरैया ग्वालियर से पुरे मध्यप्रदेश दलितों में अपने आप में बाजूद रखतें जब वे ही लूपलाइन में कांग्रेस पार्टी रखे हैं इसलिए हम बसपा में जहां इज्जत सम्मान और आदर है वो मान्यवर कांशीराम साहेब जी की बनी हुई पार्टी और जिसका बहन मायावती जी के नेतृत्व में चल रही बहुजन समाज पार्टी का डंका बजा रहा है तो सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाये की बात करने वाली पार्टी में काम करने हम पुनः सदस्य बने हैं और पुरे मध्यप्रदेश में बसपा में शामिल करने के लिए समान्य पिछड़ा वर्ग बताएंगे ।