ग्वालियर। नगर निगम अधिकारियों पर चदर बिछाकर धंधा करने वाले गरीब परिवारों से अतिक्रमण हटाने को लेकर कहा नेताओं और मंत्रियों के अतिक्रमण हटाओ रुचि गुप्ता पूर्व प्रत्याशी ग्वालियर दक्षिण विधानसभा आप
ग्वालियर। महाराज बाड़ा पर हर रोज नगर निगम अधिकारियों द्वारा फुटपाथ पर चदर बिछाकर धंधा करने वाले गरीब परिवार को हटाने का काम किया जाता है नगर निगम अधिकारियों द्वारा दहशत के साथ अवैध वसूली करते हुए गरीबों का समान फेंका गया,माननीय न्यायालय के आदेश को पांच साल से ऊपर हो गए आज दिनांक तक उस पर अमल नहीं हुआ क्यूंकि नेताओं या अधिकारियों के संरक्षण में वसूली हो रही गरीबों के आंसू नहीं जो दो वक़्त का खाना ठेलो को लगा कर मिलता है उसे मंत्री विधायक और भाजपा नेताओं के वर्चस्व को कायम रखने वाले नगर निगम अधिकारियों द्वारा फुटपाथ से जानबूझकर हटाया जा रहा है  हटाने की खबर जैसे ही आप पार्टी से पूर्व प्रत्याशी ग्वालियर दक्षिण तेज तर्रार समाज सेवीका श्री मती रुचि गुप्ता आ गई और अधिकारी कर्मचारी से पूछा कि आप न्यायालय का आदेश दिखा दो लेकिन अधिकारियों द्वारा फुटपाथ पर चदर बिछाकर धंधा करने वाले लोगों को न्यायालय का आदेश नहीं दिखा पाई गरीब परिवार को फुटपाथ से नगर निगम कर्मचारियों द्वारा बेचने वाला सामान भर लिया था और फेंक दिया था उसको लेकर अधिकारी कर्मचारी को नेत्री रुचि गुप्ता  ने खरी-खरी सुनाई  उन्होंने बाड़े पर नगर निगम कर्मचारियों से कहा कि  बड़े बड़े नेताओं के होटल के समाने नेताओं द्वारा सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण नहीं दिखाई दे रहा अगर प्रशासन से माननीय न्यायालय का आदेश यदि कई सालों से किया गया है तो आज दिनांक तक अमल कियो नहीं हुआ और गरीबों को अभी तक नई जगह देकर उनके साथ न्याय कियो नहीं किया गया। 
टिप्पणियाँ
Popular posts
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र
ग्वालियर।रेखा सैन रहेगी ब्यूटीपार्लर एसोसिएशन ग्वालियर की सचिव।
चित्र
भोपाल।बीजेपी मध्य प्रदेश की 103 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तलाश रही है,बदल सकते हैं चहरे भांडेर, डबरा, सेवड़ा भितरवार विधानसभा में कांग्रेस पार्टी दस गुनी मजबूत ।
चित्र
दिल्ली।बचपन में मेरे पिता मेरे साथ यौन शोषण करते रहे, मैंने कितनी रातें बिस्तर के नीचे बिताई यह दुःख भरी बातें की उजागर, दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति ने पढ़िए।
चित्र